Aaj ka Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है. राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का भी विश्लेषण किया जाता है. हिंदू धर्म में राशियों का काफी ज्यादा महत्व होता है, राशि के हिसाब से लोग अपना काम करते हैं, आज 22 नवंबर दिन शुक्रवार है. ज्योतिष में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से धन लाभ के मार्ग खुलते हैं. आज का दिन किन राशि वालों के लिए अच्छा होने वाला है, किसे सावधानी बरतनी है आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं मेष से मीन राशि तक के लोगों का हाल...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 मेषः आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी में चली आ रही परेशानियां दूर होंगी. संतान की तरफ से गुड न्यूज मिल सकती है. परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा. लंबी यात्रा के योग हैं. वाद-विवाद से दूर रहें.


वृषभः धर्म-कर्म में मन लगेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का अंत हगा. बिजनेस में उम्मीद के मुताबिक लाभ होगा. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है.


मिथुनः आज का दिन मध्यम रूप से फलदायी रहने वाला है. ऑफिस में बॉस आपके कार्यों की सराहना करेंगे. जीवनसाथी से चल रहा मन मुटाव दूर होगा. व्यसाय में नया निवेश के लिए दिन शुभ है. सुखद यात्रा के योग हैं.


कर्कः आज का दिन शानदार रहने वाला है. बिजनेस को लेकर लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. वन डे एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं को रोजगार संबंधित अच्छी खबर मिल सकती है. मित्रों के सहयोग से आर्थिक लाभ होगा.


सिंहः वाद-विवाद से दूर रहें. कारोबार में विस्तार के लिए दिन शुभ है. आत्मविश्वास में वृ्द्धि होगी. पारिवार में चल रही समस्याओं का अंत होगा. गुस्से को काबू में रखें. तली भुनी चीजों के सेवन से दूर रहें. धन लाभ संभव है.


कन्याः पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. खर्चों को काबू में रखें. माता-पिता के सेहत का ख्याल रखें. मन प्रसन्न रहेगा. रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.


तुलाः आज का दिन परेशानियों वाला हो सकता है. पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है. खान-पान पर ध्यान दें. युवा वर्ग करियर पर फोकस करें. बेवजह के उलझन में फंसने से बचें. खर्चों पर नियंत्रण रखें.


वृश्चिकः मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. विरोधी आपके कार्यों में अड़ंगा लगा सकते हैं. कारोबारी वर्ग को घाटे का सौदा करना पड़ सकता है. जीवनसाथी से खटपट हो सकती है. परिवार के साथ चल रही परेशानियों का अंत होगा.


धनुः व्यवसायिक योजना फलीभुत होगी. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. रोजी-रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. बिजनेस में उम्मीद के मुताबिक लाभ होगा. धन संबंधित लेनदेन में सावधानी बरतें. नशे के सेवन से दूर रहें.


मकरः आज दिन की शुरुआत किसी अच्छी खबर से होगी. रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. लाइफ में थोड़ी बहुत उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी से नाराजगी हो सकती है. वाद-विवाद से दूर रहें.


कुंभः मन प्रसन्न रहेगा. इस राशि के अवैवाहिकों के लिए शादी का रिश्ता आ सकता है. बिजनेस में निवेश के लिए दिन शुभ है. व्यर्थ की भागदौड़ लगी रहेगी. लंबे समय से अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. गुस्से को काबू में रखें.


मीनः लंबे समय से अधूरा पड़ा कार्य पूरा होगा. नौकरी में सफलता के योग हैं. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. परिवार के साथ घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. धन लाभ के योग हैं. आज आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती है. 


ये भी पढ़ें- बुध का वृश्चिक राशि में गोचर, इन राशि वालों के लाइफ में मचेगी उथल-पुथल!



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)