Jaldi Vivah ke Upay: शादी के लिए नहीं बन रही बात, आज ही करें ये उपाय; मिलेगा मनचाहा रिश्ता
Jaldi Vivah ke Upay: यदि आपके शादी में विलंब हो रही है और शादी की बात नहीं बन पा रही है, तो आइए जानते हैं शीघ्र विवाह करने के कुछ ज्योतिष उपाय...
Jaldi Vivah ke Upay: हर किसी की चाहत होती है कि उसे ऐसा लाइफ पार्टनर मिले, जो उसके सुख दुःख को समझे. ताकि दोनों की लाइफ खुशहाल रहे. अक्सर बेहतर रिश्तों की तलाश में शादी में देरी होती है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि अच्छे रिश्ते मिल भी जाते हैं तो किसी ना किसी कारणवश शादी की बात नहीं बन पाती है. यदि आपके भी शादी की उम्र निकल रही है और शादी की बात नहीं बन पा रही है तो आज हम आपको ज्योतिष के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिससे शादी फिक्स होने के योग बनने लगेंगे.
मनचाहा रिश्ता पाने के उपाय
यदि किसी लड़के या लड़की की शादी में देरी हो रही है तो एक पीले रंग का साफ कपड़ा लें. इस कपड़े में हल्दी की 11 गांठ, एक जनेऊ, 07 सुपाड़ी, थोड़ा सा गुड़, चने की दाल और 11 पीले फूल लें. इन सबको एक साथ रखकर इसकी पोटली बना लें. इस पोतली को मां दुर्गा के मंदिर में रखकर उनसे मन के मुताबिक, शादी की मनोकामना मांगे. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से मां दुर्गा की कृपा से बहुत जल्दी शादी संबंधित बातचीत बन जाती है.
लड़की की शादी में हो रही देरी के उपाय
यदि किसी लड़की की शादी में देरी हो रही है और मन के मुताबिक, शादी का रिश्ता नहीं मिल रहा है तो सोमवार के दिन इस उपाय को करें. सोमवार के दिन सुबह सूर्योदय से पहले स्नान करें. इसके बाद भगवान शिव के मंदिर में जाकर उनका जलाभिषेक करें. साथ ही मां पार्वती का सोलह श्रृंगार करें. इस दौरान मां पार्वती से मनयोग्य वर की कामना करें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को लगातार 3 महीने हर सोमवार को करने से भगवान शिव और मां पार्वती की कृपा से मनचाही शादी की मुराद पूरी हो जाएगी.
इसके अलावा यदि आपकी लड़की शादी योग्य हो गई है. लेकिन रिश्ता ना मिलने की वजह से शादी में देरी हो रही है तो किसी गरीब कन्या की शादी में जाकर क्षमता अनुसार दान करें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से शादी में आ रही बाधा समाप्त हो जाएगी और आपके लड़की मुताबिक, शीघ्र ही रिश्ते मिलने शुरू हो जाएंगे.
प्रेम विवाह के उपाय
अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उसी शादी करने की सोच रहे हैं लेकिन घर वाले राजी नहीं हो रहे हैं तो इस उपाय को करें. प्रेम विवाह में घर वालों को राजी करने के लिए शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले गुरुवार को विष्णु भगवान और लक्ष्मी माता की पूजा के साथ उनकी तस्वीर के सामने स्फटिक की माला से ’ॐ लक्ष्मी नारायण नमः’ मंत्र का जाप करें. इस उपाय को लगातार 11 गुरुवार करें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर वाले प्रेम विवाह करने के लिए राजी हो जाएंगे और आप अपने प्रेमी या प्रेमिका से शादी कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- लाइफ की बड़ी से बड़ी परेशानियां हो जाएंगी समाप्त, जानिए लाल मिर्च के चमत्कारी उपाय
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न लेखों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले ज्योतिष विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)