Zodiac Nature: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन है. सभी राशियों पर उससे संबंधित ग्रह नक्षत्रों का असर पड़ता है. इसी के आधार पर अलग-अलग राशियों के जातकों के स्वभावों के बारे में बता लगाया जाता है. इन्हीं ग्रह-नक्षत्रों की चाल के हिसाब से ज्योतिष भविष्य में घटित होने वाली शुभ अशुभ घटानाओं के बारे में पता लगाते हैं. आज हम आपको ज्योतिष के हिसाब से कुछ ऐसे राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस राशियों के जातक पानी की तरह पैसा खर्च करते हैं. ये लोग चाहकर भी पैसा नहीं बचा पाते हैं. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिथुनः मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं. इस राशि के जातक बहुत खर्चीले स्वभाव के होते हैं. ये अपनी शौक को पूरा करने के लिए खूब पैसा खर्च करते हैं. यही नहीं ये लोग दूसरों के ऊपर भी हाथ खोलकर खर्चा करते हैं. ये लोग चाहकर भी पैसा नहीं बचा पाते हैं, जिसके चलते ये हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करते हैं.


सिंहः सिंह राशि के जातकों के स्वामी ग्रह सूर्य हैं. इस राशि के जातक लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं. ये लोग सुख-सुविधाओं के नाम पर खूब पैसे खर्च करते हैं. इस राशि के जातक खानपान के बहुत शौकीन होते हैं. कभी कभी ये दिखावे के चक्कर में उम्मीद से ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं. हालांकि, इस राशि के जातकों के पास जल्दी पैसों की तंगी नहीं होती है. 


तुलाः इस राशि के जातकों के शौक बहुत महंगे होते हैं. ये लोग कभी भी अपने शौक को पूरा करने से पीछे नहीं हटते हैं. ये खुद ही नहीं बल्कि अपने फैमिली के शौक को पूरा करने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं. तुला राशि के जातकों को भविष्य की बिल्कुल भी चिंता नहीं होती है. जिसके चलते इन लोगों के पास कभी पैसा नहीं टिकटा है. 


कुंभः कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं. इस राशि के जातक झूठी शान शौकत दिखाना वाले होते हैं. इस राशि के जातक समाज में अपनी नाक ऊंची रखने के बेवजह का दिखावा करते हैं और खूब पैसा बहाते हैं. इनके पास जैसे-जैसे पैसे आते हैं वैसे-वैसे खर्च बढ़ते जाते हैं. ये लोग चाहकर भी पैसा नहीं बचा पाते हैं. 


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)