Dhanteras Kab Hai: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है. इस बार धनतेरस का त्योहार 10 और 11 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन कुबेर देव और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है.मान्यता है कि इस दिन धन के देवता कुबेर और देवी लक्ष्मी की पूजा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. इसके अलावा धनतेरस के दिन खरीदारी का भी खास महत्व है, लोग इस दिन सोना, चांदी, बर्तन आदि की खरीदारी करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन मनाया जाएगा धनतेरस 
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि इस बार 10 नवंबर, दिन शुक्रवार को (Dhanteras 2023 Date) पड़ रही है.  पंचांग के त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से शुरू होगी जो 11 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी. इस दिन माता लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा की जाती है. वहीं  प्रदोष काल 10 नवंबर को शाम को 05 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर राज 08 बजकर 7 मिनट तक है. ऐसे में इस बार धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा.क्योंकि 11 नवंबर को त्रयोदशी तिथि में प्रदोष मुहूर्त नहीं है.


इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
धनतेरस पूजा का मुहूर्त 10 नवंबर को शाम 5 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर शाम 7 बजकर 43 मिनट तक है. इस दिन आप माता लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा करें इससे आपके घर में सुख-शांति आएगी. 


यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi: दिवाली से पहले है रमा एकादशी का खास महत्व, जानें तारीख, पूजा मुहूर्त और विधी


 


धनतेरस के दिन खरीदें ये चीजें
धनतेरस के दिन लक्ष्मी गणेश की मूर्ति लाना काफी ज्यादा शुभ होता है. इससे घर में बरकत होती है. धनतेरस के दिन सोना चांदी खरीदना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी काफी ज्यादा प्रसन्न होती हैं. इस दिन स्फटिक श्री यंत्र खरीदने से आर्थिक लाभ होता है. साथ ही साथ घर में खुशहाली आती है.