Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के 9 दिन माता रानी के अलग-अलग स्वरूपों को समर्पित हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इन 9 दिनों तक कुछ उपाय करने से मां प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं, जबकि कुछ गलतियां हो जाने से वे रूठ जाती हैं. ऐसे में जानते हैं कि नवरात्रि के 9 दिनों तक क्या काम नहीं करने चाहिए. इन दिनों किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 नवरात्रि में बिल्कुल न करें ये गलतियां, नहीं तो रूठ जाएंगी माता रानी 


नारियल
नवरात्रि के पहले कलश स्थापना के दौरान ध्यान रखे कि नारियल टूटा हुआ न हो. 


अक्षत (चावल)
माता रानी की पूजा के दौरान टूटे हुए अक्षत का उपयोग न करें. 


फूल
माता को लाल रंग के गुड़हल के फूल सबसे अधिक पसंद है. गलती से भी माता को कभी धतूरा, कनेर और मदार का फूल न चढ़ाएं.


नींबू
मान्यता है कि नींबू को काटना बलि के सामान होता है. इसलिए नवरात्रि के दिनों में नींबू का प्रयोग ना करें.


अनाज
व्रत के दौरान अनाज का सेवन न करें. खाने में साधारण नमक की जगह सेंधा नमक का इस्तेमाल करें.


बाल या नाखून काटना
नवरात्रि के 9 दिनों तक नाखून या बाल नहीं कटवाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.


प्याज-लहसुन
अपने भोजन में प्याज-लहसुन का प्रयोग न करें. मांस-मदिरा का सेवन भी न करें. 9 दिनों तक तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए.


लेदर (चमड़ा)
9 दिनों तक चमड़े से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. चमड़े की वस्तुएं जानवरों की खाल से बनाई जाती हैं इसलिए इनका इस्तेमाल वर्जित है.


15 अक्टूबर से शुरू हुई शारदीय नवरात्रि 23 अक्टूबर तक मनाई जाएगी, जबकि 24 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. नवरात्रि के 9 दिन माता के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.