First Chapati For Cow: हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार गाय को सनातन धर्म में गाय को मां और कुत्ते को काल भैरव की सवारी के रुप में दर्जा दिया जाता हैं. भगवान श्री कृष्ण, श्री राम, हनुमान के जन्म से लेकर आज तक गाय और कुत्ते को रोटी खिलाने का नियम चला आ रहा है. राजा-महाराजा के प्राचीन काल से गौपालन की परंपरा रही है. हिंदू धर्म में गाय की सेवा करने का बहुत महत्व बताया है. गाय की सेवा से पुण्य मिलता है. गाय को आटे की रोटी में हल्दी लगकर सबुह महिलाएं खिलाती हैं. ऐसा माना गया है कि गाय के शरीर में सभी देवता वास करते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाय को भोजन कराने से सभी देवता प्रसन्न होते हैं. भोजन से प्रसन्न होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. इसी वजह से गाय की पूजा हर त्यौहार में की जाती हैं. लोगों में गाय के प्रति गहरी अस्था है. गाय को मां का दर्जा भी दिया जाता हैं. इलके अलावा कुत्ते को काल भैरव की सवारी माना जाता हैं. काले कुत्ते का विशेष महत्व होता है. ज्योतिषाचार्य  के अनुसार काले कुत्ते को शनि और केतु का रूप माना जाता है. ज्योतिषाचार्य  के मुताबिक चालिए जानतें इसके पीछे की असली वजह.


गाय को रोटी कैसे दें?
गाय को रोटी देंने से पहले रोटी में हल्दी लगाएं, फिर गाय को अपने हाथ से खिलाएं. ऐसे करना बहुत शुभ माना जाता हैं. ज्योतिषाचार्य यह भी कहते है कि गाय माता को घर का जूठा बचा खाना नहीं खिलाना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से सभी देवता नाराज हो जाते हैं. घर में रोटी बाच गई है तो बासी रोटी में गुड़ मिलाकर ही गाय को दे सकते हैं. 


किस दिन रोटी  खिलाना शुभ 
गाय माता को गुरुवार, शनिवार और रविवार के दिन रोटी खिलाना शुभ होता है. गाय को रोटी खिलाते वक्त मन में आदर का भाव होना चाहिए.


पहली रोटी गाय को क्यों खिलाएं?
ज्योतिषाचार्य  के मुताबिक आप गरीबी से पीड़ित है और कई समस्या से अपने जीवन में परेशान है तो घबराएं नहीं सुबह घर में बनी पहली रोटी को चार भाग में हाथ से कर लें. ध्यान से पहला रोटी का टुकड़ा गाय को खिला दें, दूसरा रोटी का टुकड़ा कुत्ते को, तीसरा रोटी का टुकड़ा कौओं को आखरी में चौथा रोटी का टुकड़ा किसी साफ चौराहे पर रख दें. इसके पीछे मान्यता है ऐसा करने से गरीबी, घर की सभी आर्थिक समस्या और परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा. देवता प्रसन्न होकर धन का लाभ करते हैं.


आखिरी रोटी कुत्ते को क्यों दें?
ज्योतिषाचार्य  के मुताबिक आपकी कुंडली में राहु और केतु या शनि देव का दोष है तो रोजाना दिन और रात में पहली रोटी गाय को और आखिर में बनी रेटी कुत्ते को खिलानी चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में मौजूद सारे ग्रह दोष खत्म हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope: इस सप्ताह किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए साप्ताहिक राशिफल



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)