December Vrat & Tyohar List 2024: आज यानी 01 दिसंबर से साल 2024 के आखिरी महीने की शुरुआत हो गई है. दिसंबर माह की शुरुआत मार्गशीर्ष माह की अमावस्या से हो रही है. इस महीने विवाह पंचमी, मोक्षदा एकादशी, सफला एकादशी और अन्नपूर्णा जयंती समेत कई प्रमुख व्रत त्यौहार पड़ रहे हैं. इसके अलावा इस महीने से खरमास महीने की भी शुरुआत हो रही है. आइए जानते हैं दिसंबर माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहरों की पूरी लिस्ट.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर माह के व्रत-त्योहार की सूची (December Vrat Tyohar 2024)


1 दिसंबर – मार्गशीर्ष अमावस्या (इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. साथ ही इस दिन पूजा, जप-तप एवं दान-पुण्य किया जाता है.)


5 दिसंबर – विनायक चतुर्थी (इस दिन गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाता है और भगवान गणेश की पूजा की जाती है.)


6 दिसंबर – विवाह पंचमी (इस दिन भगवान राम का विवाह माता सीता से हुआ था. इसलिए इस दिन भगवान राम और माता जानकी की विधि-विधान से पूजा की जाती है.)


8 दिसंबर – भानु सप्तमी ,मासिक दुर्गा अष्टमी (इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है.)


11 दिसंबर – मोक्षदा एकादशी (इस दिन भगवान कृष्ण और विष्णु की पूजा की जाती है.)


13 दिसंबर – मार्गशीर्ष माह का अंतिम प्रदोष व्रत ( इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है.)


14 दिसंबर –  दत्तात्रेय जयंती (इस दिन रोहिणी रखा जाता है और भगवान वासुपूज्य की पूजा की जाती है.)


15 दिसंबर – अन्नपूर्णा जयंती (इस दिन अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा की पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत भी रखा जाता है)


18 दिसंबर – अखुरथ संकष्टी चतुर्थी (इस शुभ अवसर पर भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा की जाती है)


22 दिसंबर पौष माह के कृष्ण पक्ष की भानु सप्तमी (इस दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है.)


26 दिसंबर – मंडल पूजा (इस दिन मंडला पूजा का विधान है.)


28 दिसंबर – सफला एकादशी ( इस दिन भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.)


29 दिसंबर – पौष महीने की मासिक शिवरात्रि (इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है.)


30 दिसंबर – पौष अमावस्या (इस दिन यानी अमावस्या तिथि पर पितरों का तर्पण किया जाता है.)


 


इस दिन शुरु हो जाएगा खरमास


15 दिसंबर से खरमास की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान सभी प्रकार के मांगिलक कार्य वर्जित हो जाएंगे. खरमास का समापन अगले महीने 15 जनवरी को होगा. जिसके बाद से शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य शुरू होंगे. बता दें कि सूर्य देव के धनु और मीन राशि में गोचर करने से खरमास शुरू होता है. वर्तमान में सूर्यदेव वृश्चिक राशि में विराजमान हैं, जो 15 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे. इसी के साथ खरमास महीने की शुरुआत हो जाएगा. पुनः सूर्य के मकर राशि में गोचर करने पर यानी मकर संक्रांति के दिन खरमास समाप्त हो जाएगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. अलग-अलग पंचागों में मतभेद के कारण तिथि घट-बढ़ सकती है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये भी पढ़ें- Healthy Lifestyle Tips: सुबह उठते ही कर लें ये काम, पूरे दिन नहीं महसूस होगी थकान


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!