Kharmas 2024 Start: आज यानी 15 दिसंबर से सूर्य देव धनु राशि में गोचर रहे हैं. इसी के साथ खरमास महीने की शुरुआत हो गई है. सूर्य इस राशि में 14 जनवरी तक विराजमान रहेंगे. हिंदू धर्म में खरमास के महीने के दौरान कुछ कार्यों की मनाही की गई है. खरमास को मलमास भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि यदि आप मलमास यानी खरमास के दौरान इन कार्यों को गलती से भी करते हैं, तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं खरमास माह के नियम...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब खत्म होगा खरमास? (Kharmas 2024 Start And End Date)
ज्योतिष पंचांग के मुताबिक, 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही खरमास का महीना शुरू हो जाएगा. वहीं, 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में गोचर करेंगे और इसी दिन खरमास का समापन हो जाएगा. 


खरमास में क्यों नहीं किए जाते मांगलिक कार्य
दरअसल, खरमास के दौरान सूर्य देव के रथ घोड़ों की जगह खच्चर यानी गधे खींचते हैं. जिस कारण सूर्य देव की गति धीमी हो जाती है. इसके चलते सूर्य देव का तेज कम हो जाता है और शुभ कार्य में सफलता मिलने की संभावनाएं कम हो जाती है. यही वजह है कि खरमास के दौरान पूरे एक महीने तक सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. 


खरमास में भूलकर भी ना करें ये काम 
खरमास के दौरान सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. इस दौरान शादी-विवाह ,गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन, नामकरण, जैसे मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है. इसके साथ ही खरमास में कोई नया कार्य नहीं शुरू करना चाहिए.  


खरमास के नियम


खरमास के दौरान कोई भी मांगलिक और शुभ काम वर्जित होते हैं.
खरमास में मुंडन,गृह प्रवेश और सगाई आदि कार्य वर्जित होते हैं.
खरमास में घर बनवाने की शुरुआत नहीं करनी चाहिए.
खरमास में भूलकर भी तामसिक भोजन  जैसे- लहसुन, प्याज, मांस-मछली, इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए.
मलमास के दौरान दौरान शराब का भी सेवन नहीं करना चाहिए. 
खरमास में राई, उड़द की दाल, मसूर-दाल, मूली,हर तरह के गोभी, साग, पत्तेदार सब्जियां और शहद इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए. 
खरमास के दौरान झूठ, चोरी, घृणा, क्रोध, काम, लोभ, गलत व्यवहार और अनैतिक कार्यों को नहीं करना चाहिए
खरमास में नया वाहन और मकान नहीं खरीदना चाहिए.


खरमास के उपरोक्त नियम शास्त्रों में वर्णित है. ऐसी मान्यता है कि हिंदू धर्म को मानने वाले जो लोग इस नियमों  का पालन नहीं करते हैं, उन्हें लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 


ये भी पढ़ें- इस सप्ताह किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए साप्ताहिक राशिफल


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)