Maa Laxmi Puja: दिवाली के त्योहार पर भगवान श्री गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा करने की परंपरा है. इस साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार दिवाली पर पूजा के चार बड़े शुभ मुहूर्त हैं. आइए उन शुभ मुहूर्त और मां लक्ष्मी की पूजन विधि और महत्व के बारे में जानते हैं- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लक्ष्मी पूजन का महत्व
दिवाली पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है.हिंदू धर्म में भगवान गणेश को सर्वप्रथम देवता के रूप में पूजा जाता है. ऐसे में कोई भी काम शुरू करने से पहले उनकी पूजा जरूरी होती है. वहीं, मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसलिए दिवाली पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.


लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस साल दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के चार शुभ मुहूर्त हैं. सबसे पहले सुबह 09:17 से दोपहर 12:03 बजे तक. दूसरा दोपहर 01:24 से 02:45 बजे तक. तीसरा शाम को 04:06 से 07:06 बजे तक.  इसके बाद शाम 07:35 बजे से रात 12:07 बजे तक भी लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त है. 


दिवाली पूजा में करें इन मंत्रों का जाप
दिवाली में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा करते समय इन मंत्रों का जाप करना न भूलें- 


लक्ष्मी मंत्र- ऊं श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मी नम:॥


श्री गणेश मंत्र-  गजाननम्भूतगभू गणादिसेवितं कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम्।
उमासुतं सु शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम्।


कुबेर मंत्र-  ऊं ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥


दिवाली 2023 
इस साल दीपावली का पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा. हर साल दिवाली का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस बार 12 नवंबर को दोपहर 02:44 बजे से लेकर 13 नवंबर को दोपहर 02:56 बजे तक अमावस्या तिथि रहेगी. 


दिवाली पर न करें ये गलतियां
- इस खास त्योहार के दिन घर में कहीं भी किसी भी तरह की गंदगी न रहने दें.
-  गरीब या जरूरतमंद को दरवाजे से खाली हाथ न लौटाएं.
- आज के दिन कर्ज लेने और देने से बचें.
- घर के मंदिर और पूजा स्थल में रातभर एक दीपक जलता रहने दें.