Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर देश भर में काफी ज्यादा उत्साह है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की संक्रांति को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. इस दिन इस दिन भगवान सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस त्योहार को खास बनाने के लिए लोग तरह- तरह के काम करते हैं. आइए जानते हैं इस मौके पर किन चीजों का दान करना अच्छा होता है. अगर आप इन चीजों का दान करते हैं तो आपके घर में समृद्धि आ सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मकर संक्रांति के दिन अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में कभी नकारात्मक एनर्जी न आए तो नमक का दान करें. इसे दान करने के घर में पॅाजिटिव एनर्जी आती है. साथ ही साथ घर में बुरे प्रभाव खत्म हो सकते हैं.


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पता चलता है कि इस दिन तिल का दान करना काफी ज्यादा अच्छा होता है. तिल के दान करने से शनि देव से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. 


ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर चुपके से कर लें ये काम, दौड़ी चली आएंगी मां लक्ष्मी


इस दिन गुड़ का दान करना भी काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन ऐसा करते हैं तो हर तरह की कंगाली दूर हो सकती है.  बताया जाता है कि गुड़ के दान करने से मां लक्ष्मी काफी ज्यादा प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा गुड़ का दान करने से कुंडली में शनि दोष खत्म हो जाते हैं. 


मकर संक्रांति के अवसर पर काली चीजों का दान करना काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है. बता दें कि इस दिन अगर आप किसी गरीब को काली वस्तु, कपड़ा कंबल दान करते हैं तो आपके ऊपर से राहु का दोष खत्म हो जाता है. बस ध्यान दें कि ये चीजें नई होती है. 


मकर संक्रांति के अवसर पर स्टील के बर्तन का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन अगर आप इस दिन स्टील के बर्तन में चावल या फिर किसी तरह का अनाज डालकर  दान करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी काफी ज्यादा प्रसन्न होगी और आपके परिवार के ऊपर काफी कृपा कर सकती हैं.


(यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले आप किसी जानकार की सलाह जरूर लें.)