November Festivals: करवा चौथ से होगी शुरुआत, देखें नवंबर में किस दिन कौन सा त्योहार
November Festivals 2023: नवंबर माह की शुरुआत होने वाली है और इस महीने कई अहम त्योहार रहेंगे. नवंबर महीने की शुरुआत सुहागिनों के खास व्रत करवा चौथ से रही है. इसी महीने दिवाली समेत कई त्योहार हैं. जानें किस दिन कौन सा त्योहार है-
November Festivals 2023 List: नवरात्रि और दशहरा का त्योहार बीत गया है, जिसके बाद लोगों को अब बेसब्री से दिवाली का इंतजार है. इस साल दिवाली समेत कई अहम व्रत और त्योहार नवंबर के महीने में पड़ेंगे. कुछ ही दिनों में नवंबर महीना शुरू होने वाला है और इसकी शुरुआत सुहागिन महिलाओं के खास व्रत करवा चौथ से हो रही है. इसी महीने छठ व्रत, कार्तिक पूर्णिमा का व्रत, देवप्रबोधिनी एकादशी और बैकुंठ चतुर्दशी आदि त्योहार हैं. आइए जानते हैं कि किस दिन कौन सा त्योहार है.
नवंबर महीने के त्योहारों की लिस्ट
1 नवंबर (बुधवार): करवा चौथ
3 नवंबर (शुक्रवार): स्कंद षष्ठी व्रत
5 नवंबर (रविवार): पुष्य नक्षत्र, अहोई अष्टमी व्रत
9 नवंबर (गुरुवार): रमा एकादशी व्रत, गोवत्स द्वादशी
10 नवंबर (शुक्रवार ): धनतेरस, यम दीपदान
11 नवंबर (शनिवार): रूप चतुर्दशी, छोटी दिवाली
12 नवंबर (रविवार): दिवाली, केदार गौरी व्रत
13 नवंबर (सोमवार): सोमवती अमावस्या
14 नवंबर (मंगलवार): गोवर्धन पूजा, अन्नकूट
15 नवंबर (बुधवार): भाई दूज
17 नवंबर (शुक्रवार): सूर्य षष्ठी और विनायकी चतुर्थी व्रत
19 नवंबर (रविवार): डाला छठ, सूर्य षष्ठी व्रत
20 नवंबर (सोमवार): गोपाष्टमी
21 नवंबर (मंगलवार ): अक्षय नवमी, आंवला नवमी
23 नवंबर (बुधवार ): देवउठनी एकादशी
24 नवंबर (शुक्रवार ): प्रदोष व्रत, चातुर्मास समाप्त
26 नवंबर (रविवार): बैकुंठ चतुर्दशी
27 नवंबर (सोमवार): कार्तिक पूर्णिमा
30 नवंबर (गुरुवार): गणेश चतुर्थी व्रत
करवा चौथ 2023
इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा. लोग बहुत कंफ्यूज हैं कि करवा चौथ का व्रत 31 अक्टूबर को रखा जाएगा या फिर 1 नवंबर को. तो ये कंफ्यूजन दूर कर लीजिए की करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा. दरअसल, करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस बार कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की 31 अक्टूबर 2023 को रात 9.30 मिनट पर शुरू होगी. इस तिथि की समाप्ति 1 नवंबर 2023 को रात 9.19 मिनट पर होगी. ऐसे में इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा.
MP Chunav 2023: बुधनी में CM शिवराज के खिलाफ लड़ेंगे 'हनुमान', कांग्रेस ने दिया विक्रम मस्ताल को टिकट
इस बार 6 दिन की दिवाली
दिवाली का त्योहार 5 दिनों तक मनाया जाता है, लेकिन इस बार दिवाली 6 दिनों तक मनाई जाएगी. इस बार धनतेरस 10 नवंबर को, 11 नवंबर को रूप चतुर्दशी, 12 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी. 13 नवंबर की दोपहर 2.57 बजे तक अमावस्या तिथि रहेगी. इस कारण इस दिन गोवर्धन पूजा नहीं बल्कि सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी. इसके बाद 14 नवंबर को गोवर्धन पूजन और 15 नवंबर को भाई दूज मनाई जाएगी. इस तरह इस बार दिवाली का त्योहार 6 दिनों तक मनाया जाएगा.