Date of Birth: हम जिस दिन जन्म लेते है उसका हमारे जीवन और व्यक्तित्व पर पूरा प्रभाव पड़ता है. तिथि के अनुसार हर किसी का व्यक्तित्व का अलग लक्षण देखने को मिलता है. ज्योतिष और अंक गणित, राशिफल का हम अक्सर सहारा लेते है. हम हमेशा जानना चाहते है कि हमारे साथ आगे क्या होगा या हो सकता है. अंक ज्योतिष के जरिए अपने मूलांक के अनुसार जीवन के बारे में आप बहुत कुछ जान सकते है. यहां हम आपको मूलांक 3 के बारे में जानेंगे कि इस दिन जन्मे व्यक्ति का व्यक्तित्व कैसा होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलांक 3 वाले व्यक्तियों का व्यवहार 


-इस मूलांक वाले लोग बहुत ही खुले विचारों के माने जाते हैं. 
-इनको अपना जीवन आजादी से जीना पसंद है. 
-ये शांति पसंद, कोमल हृदय, सॉफ्ट स्पोकन और सच बोलने वाले होते हैं. 
-ये लोग बुद्धिमान, साहसी और निडर भी होते हैं. 
-काम के समय किसी की बेवजह की दखलअंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं. 
-अगर ये लोग किसी चीज के पीछे पड़ जाते हैं, तो उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं.


कैसा होता है रिलेशनशिप


-मूलांक 3 को काफी शुभ माना जाता है, पर कई बार इनके Relationship थोड़े परेशानी भरे होते हैं. 
-उनका मूड अक्सर बदल जाता है जिसके बारे में पता लगाना मुश्किल है. 
-उनके बर्ताव के कारण रिश्तों में वाद-विवाद की स्थिति हो जाती है. 
-जो लोग सिंगल हैं उन्हें कोई साथी जरूर मिलता है.
-2024 में सिंगल लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है.


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता