Birth Date: जन्मदिन हम सब के जीवन में खास महत्व रखता है. केवल इसलिए नहीं कि हम उस दिन जन्म लेते है बल्कि उससे हमारे भाग्य दिशा पर प्रत्यक्ष प्रभाव डालता है. बहुत लोग इस पर विश्वास करते है. इस लेख में हम समझेंगे कि मूलांक 6 (Mulank 6) वाले व्यक्तियों का व्यक्तित्व (Personality) कैसा होता है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलांक 6 (Mulank 6) वाले व्यक्तियों का व्यक्तित्व कैसा होता है-


-ऐसा माना जाता है कि इनको किस्मत का पूरा साथ मिलता है. 
-इनको कम मेहनत के बावजूद ज्यादा मिलता है.  
-डिसीजन लेने की क्षमता बहुत अच्छी होती है. 
-किसी काम को ठान लेते है तो बिना किए नहीं छोड़ते.
-आर्थिक रूप से काफी मजबूत होते है
-कारोबार में काफी सफल होते है.
-अपनी क्षमताओं के कारण हर जगह कामयाब होते है. 
-कार्यो के प्रति समर्पित होते है.
-समय के बड़े पाबंद होते है.


रिलेशनशिप


-इन लोगों का मूल ग्रह शुक्र है.
-इस ग्रह को विलासिता वाला ग्रह माना जाता है. 
-इनको फैशनेबल रहना पसंद है, इसलिए इन्हें स्टाइलिश लोग ही पसंद आते है. 
-महंगी चीजों का शौक है, जिसके कारण कई बार रिलेशन में समस्या आती है.
-ये लोग उत्साहवर्धक होते है इसलिए इनका रिलेशन कुल मिलाकर अच्छा चलता है.
-अपने पार्टनर के साथ समय बिताना पसंद करते है. 
-अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करना पसंद करते है. 
-इनका वैवाहिक जीवन बेहतर रहता है.
-ये अपनी सोशल और पारिवारिक जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते रहते है.
-ये अपने जीवन में काफी बैलेंस्ड होते हैं, इसलिए ये रिश्तों में सामंजस्य बनाना जानते है. 



मूलांक 6 (Mulank 6) व्यक्तियों का करियर 


-हर क्षेत्र में विशेषकर कला और संस्कृति के क्षेत्र में काफी नाम कमाते है. 
-अपनी क्षमताओं के कारण व्यवसाय या कारोबार में बहुत नाम कमाते हैं.
-नौकरी में काफी सफल रहते है, विशेषकर प्रमोशन जल्द मिल जाता है.


Disclaimer: मूलांक 6 (Mulank 6) लोगों के बारे में जो जानकारी यहां दी गई हैं वो केवल मीडिया रिपोर्ट से मिली सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.