बड़े काम के हैं सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के ये उपाय, अपनाने से खत्म हो जाएंगी परेशानियां
Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale ke Upay: आज हम आपको सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपके लाइफ में आने वाली कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं पंडित प्रदीप मिश्रा के कुछ अचूक उपाय...
Pandit Pradeep Mishra Ke Toatke: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के रहने वाले प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा सुनाते हैं. उनकी कथा विश्व विख्यात है. सोशल मीडिया पर प्रदीप मिश्रा के बड़ी संख्या में फॉलोअर हैं. वे अपनी कथा के दौरान लोगों को लाइफ में सुखी रहने के उपाय बताते रहते हैं. उनके छोटे-छोटे उपाय बहुत प्रसिद्ध होते हैं. ऐसे में आज हम आपको पंडित प्रदीप मिश्रा के बताए गए कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी लाइफ में आनी वाली परेशानियों को दूर कर सकेंगे. आइए जानते हैं इन टोटकों के बारे में...
मनोकामना पूर्ति के लिए
दरअसल, सीहोर वाले बाबा अपने एक वीडियो में बता रहे है कि यदि आपके लाइफ में बार-बार बाधाएं आ रही हैं तो जिस दिन सोमवार की अष्टमी हो, उस दिन 31 मूंग के दाने, 31 चावल के दाने और 31 बेलपत्र लेकर भगवान शिव के मंदिर में जाएं. यहां अपनी मनोकामना बोलकर मंदिर के दहलीज पर चावल के दानों को रख दें. इस बात का ध्यान रखें, कि इसे ऐसा रखें ताकि किसी का पैर ना पड़े. वहीं, मूंग के दानों को नंदी भगवान के उस पैर के पास रखें, जहां उनका पैर ऊंचा रहता है. इसके बाद बेलपत्र के पत्तों को जलधारी में वहां, रखें जहां से जल निकलता है. इस जगह को अशोक सुंदरी कहते है. पंडित प्रदीप मिश्रा के मुताबिक, इस उपाय को करने से भगवान शिव की कृपा से आने वाली अगली सोमवार की अष्टमी तक आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी.
समस्याओं से मुक्ति के लिए
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के मुताबिक, अगर आपके लाइफ से समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, एक दुख से छुटकारा मिला कि दूसरा खड़ो हो जाता है. इससे बचने के लिए आप प्रदोष के दिन प्रदोष काल में 2 जगहों पर दीपक जलाना शुरू कर दीजिएगा. पहला दीपक बेलपत्र के वृक्ष के नीचे जलाएं. दूसरा दीपक अपने घर के मुख्य दरवाजे के चौखट के पास दाई तरफ लगाएं. दोनों ही जगह दीपक जलाते समय भगवान शिव से प्रार्थना करें कि हे नंदीश्वर प्रदोष काल में आपके भ्रमण के लिए द्वार सजाया है. थोड़ी दया मेरी चौखट पर कर देना. इस उपाय को करने से भगवान शिव की कृपा से आपकी समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी.
धन संपत्ति के लिए
पंडित प्रदीप मिश्रा के मुताबिक, अगर आप धन संबंधित समस्या से जूझ रहे हैं तो मंगलवार के दिन शिवलिंग को पके हुए चावल से ढक दें. इसके बाद शिवलिंग पर 7 बेलपत्र अर्पित कर दें. ये बहुत अचूक उपाय है. इस उपाय को करने से धन संबंधित समस्याएं दूर होती है. साथ ही धन-संपत्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें- New Year 2025: नए साल पर घूमने के लिए परफेक्ट हैं इंदौर की ये 5 फेमस जगह, अभी से बना लें प्लान
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम से वायरल हो रहे वीडियो और आर्टिकल से लिया गया है. zee news इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)