Numerology 8: जीवन में आगे क्या होगा इसकी दिशा और दशा काफी हद तक उसी दिन तय हो जाती है जिस दिन हम जन्म लेते है. जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में हमारी स्थिति कैसी होगी इस संबंध में काफी कुछ जानकारी हमें मिल सकती है. अंक ज्योतिष (numerology) इन्ही सवालों का जवाब हमें काफी हद तक दे सकता है. इसमें हम बात कर रहे है मूलांक 8 (moolank 8) वाले व्यक्तियों के बारे में कि उनका जन्म कैसे उनके जीवन को प्रभावित करता है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलांक 8 (moolank 8) वाले लोगों का व्यक्तित्व


-ये लोग अपनी बनाई हुई प्लानिंग को पूरा करने में बड़ी गहराई से जुट जाते है. इस चक्कर में ये भूल जाते है कि इनके आस-पास भी एक दुनिया है. 
-इन लोगों के अंदर क्षमता और आत्मविश्वास बहुत ज्यादा होती है. 
-इनके जीवन में समस्या तब आती है जब ये निजी और काम में संतुलन नहीं बना पाते है. 
-उनको अपने लाइफ में जो कुछ भी मिलता है वो ज्यादा मिलता है.
-ये भौतिकवादी जीवन जीने में ज्यादा भरोसा करते है. 
-ये स्वयं के दम पर सफल होने की क्षमता रखते है. ये सफल होने के लिए जैसी भी योजना बनाते है उसे हर हाल में पूरा करने की कोशिश करते है.  
-ये जीवन में समृद्ध होना जानते है और पैसे को अपने लोगों में बखूबी बांटना जानते है. 
-इस नंबर को ताकत से जोड़ कर देखा जाता है. इस मूलांक के लोग वृश्चिक के साथ जुड़े हुए होते है. 


करियर


-ये काम में कुशल होते है. इसलिए ये जहां भी काम करते है सबसे अच्छे कर्मचारी साबित होते है. 
-ये बड़े मेहनती, आत्मविश्वासी और कौशल योग्य होते है. ऐसे लोग किसी भी संगठन को चाहिए. ये जिस काम को करते है उस पर इनके तरीके की छाप जरूर दिखती है. 
-काम को बड़े ही अच्छे तरीके से मैनेज करते है. मैनेजर की भूमिका में ये अपनी जिम्मेदारी को निभाते है. 
-ये बहुत अच्छे मोटिवेटर होते है. इनके नीचे काम करने वाले लोगों के लिए ये प्रेरणा का काम करते है. 
-उन्हें बखूबी पता होता है कि कब कौन सा निर्णय लेना है. यह लोग दृढ़ निश्चय और मजबूती से काम करते है.
-उनको अपने काम के तरीके के कारण काफी सम्मान मिलता है.  


Disclaimer: अंक ज्योतिष के बारे में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.