Bhai Dooj 2023: भाई दूज पर बहन को राशिनुसार दें गिफ्ट, रिश्ते में घुलेगी मिठास और आएगी खुशहाली
Bhai Dooj 2023: इस साल भाई दूज पर अपनी बहन को राशि अनुसार गिफ्ट दें. ऐसे करने से न सिर्फ भाई-बहन का रिश्ता मजबूत होगा, बल्कि उनके रिश्ते में मिठास घुलेगी और जीवन में खुशहाली का आगमन होगा. इश साल भाई दूज का त्योहार 15 नवंबर को मनाया जाएगा. 15 नवंबर को भाई के माथे पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त सुबह 10:40 से लेकर 12 बजे तक है. इसके अलावा बहनें दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से लेकर 03 बजकर 19 मिनट तक भी भाई को टीका लगा सकती हैं.
मेष- अगर आपकी बहन की राशि मेष है तो उसे फुटवियर गिफ्ट करें. इसके अलावा आप स्मार्ट वॉच या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी दे सकते हैं.
वृष- जिस किसी की बहन की राशि वृष है उसे एक सुंदर सी ड्रेस गिफ्ट करना बेहतर होग. इसके अलावा आप उन्हें अच्छी फ्रेगनेंस वाला परफ्यूम भी दे सकते हैं.
मिथुन- परफ्यूम बेस्ट ऑप्शन रहेगा. इसके अलावा आप उनके लिए फेवरेट फूड भी ऑर्डर कर सकते हैं या खुद बना सकते हैं.
कर्क- बहनों को कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट गिफ्ट करें. इसके अलावा डायरी और पेन देना भी शुभ रहेगा.
सिंह- बहनों को घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं.इसके अलावा कोई ड्रेस भी दे सकते हैं.
कन्या- बहनों को चॉकलेट, मिठाई या फिर कोई ड्रेस गिफ्ट करें.
तुला- ड्रेस, फुटवियर या मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं.
वृश्चिक- कपड़े, परफ्यूम, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या सोना चांदी.
धनु- कैश या कोई अच्छी सी ड्रेस.
मकर- ड्रेस, फुटवियर या मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं.
कुंभ- इयरिंग्स या सोना-चांदी.
मीन- जिस भी भाई के बहन की राशि मीन है उन्हें पर्स गिफ्ट करें. मान्तया है कि ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)