Bhai dooj 2023: जानें भाई दूज मनाने का सही समय, मुहूर्त और विधि
Bhai dooj 2023 muhurat, timing, vidhi: इस साल भाई दूज 14 नवंबर 2023 की दोपहर 2:36 से 15 नवंबर की दोपहर 1:47 तक रहेगा आईए जानते हैं कब, किस समय, किस दिन भाई दूज मनाना सही होगा.
रक्षाबंधन की तरह ही भाई दूज भी भाई-बहन का त्यौहार होता है. पंचांग के अनुसार भाई दूज का त्योहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार 14 नवंबर 2030 की दोपहर 2:36 से 15 नवंबर की दोपहर 1:47 तक रहेगा. इसीलिए इस बार भाई दूज का त्योहार 14 और 15 नवंबर दोनों दिन मनाया जाएगा.
14 नवंबर को भाई दूज का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:10 से 3:19 तक रहेगा और 15 नवंबर को 10:45 से दोपहर 12:05 तक रहेगा.
भाई दूज के दिन बहनें नए कपड़े पहन कर, अपनी पूजा की थाली सजाकर, उसमें कुमकुम, चंदन, फल-फूल, मिठाई आदि चीज रखकर अपने भाई का टीका करती हैं.
भाई दूज पर भाई को तिलक करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. तिलक करने के बाद बहनें अपने भाइयों को मिठाई खिलाती हैं और उनके भाई उन्हें भेंट देते हैं.
तिलक करने से पहले चावल से एक चौक तैयार करें. चावल के चौक पर भाई को बिठाएं और फिर शुभ मुहूर्त पर भाई का तिलक करें.
तिलक के बाद बहन अपने भाई को फूल, पान, बताशे, नारियल आदि देती हैं और उनकी आरती उतारती हैं.
भाई दूज के दिन यदि भाई-बहन साथ में पूजा करते हैं तो उनके जीवन में सुख समृद्धि आती है. भाई दूज के दिन यदि बहन अपने भाई को तिलक करती है तो इससे भाई के ऊपर अकाल मृत्यु का खतरा भी नहीं रहता है. भाई दूज का टीका भाई को हर बुरी नजर से बचाता है.