Chanakya Niti: तुरंत छोड़ दें ये आदतें! मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज, खाली हो जाएगी तिजोरी

Chanakya Niti hindi:अमीर बनना सभी लोगों का सपना होता है. हालांकि, अक्सर, व्यक्ति अनजाने में या जानबूझकर ऐसे चीजें करते हैं जो उनकी राह में बाधा डालते हैं. आचार्य चाणक्य इन आदतों के बारे में बताया है...

अभय पांडेय Mon, 25 Sep 2023-1:51 am,
1/10

धन की आकांक्षा

कई लोग आरामदायक और एक अच्छा जीवन जीने के लिए अमीर बनने की इच्छा रखते हैं. हालांकि, लोग अक्सर अनजाने में ऐसी गलतियां करते हैं जो उनके धन के मार्ग में बाधा बनती हैं.

 

2/10

चाणक्‍य नीति

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि जीवन अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए आपको कुछ  आदतों को करने से बचना चाहिए.

 

3/10

खराब आदतें

बता दें कि कुछ आदतें किसी व्यक्ति को गरीब बना सकती हैं.ये आदतें किसी के अमीर बनने के सपने में बाधा बन सकती हैं और वित्तीय परेशानियों का कारण बन सकती हैं.

4/10

साफ-सफाई को नजरअंदाज करना

रसोई में रात भर गंदे बर्तन छोड़ने से मां लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं.

 

5/10

महिलाओं का अपमान

पत्नियों सहित महिलाओं का अपमान और अनादर करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.

 

6/10

दुर्व्यवहार

अगर आप किसी के साथ दुर्व्यवहार और उसका अपमान करते हैं तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.

7/10

अहंकार

अगर अहंकार करते हैं तो ये भी बर्बादी का कारण हो सकता है.

 

8/10

खट्टी चीजें दान करना

शाम के समय खट्टी चीजें जैसे छाछ, दही या अचार देने से देवी लक्ष्मी दूर चली जाती हैं.

 

9/10

नमक के दान से बचें

शाम के समय नमक दान करना भी हतोत्साहित किया जाता है.

10/10

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link