Devi Sita Name: क्या आप जानते हैं माता सीता के 10 नाम और महत्व? यहां मिलेगी पूरी जानकारी
Devi Sita Name And Importance: भगवान राम और उनके नामों को लेकर तो आपने काफी कुछ बढ़ा सुना होगा. लेकिन, आज हम आपको माता सीता के 10 नाम और उसके महत्व बता रहे हैं.
माता सीता के नाम (Devi Sita Nam Mahatv)
रामचरितमानस में भगवान श्रीराम और माता सीता का विस्तृत वर्णन मिलता है. भगवान राम के अन्य नामों का भी उल्लेख तो आपने सुना होगा. लेकिन, आइये आज हम जानते हैं माता सीता के अन्य नाम और उनके बारे में सारी जानकारी
जानकी (Janki)
माता सीता के पिता को जनक थे. इस कारण राजा जनक अपनी पुत्री होने के नाते सीता माता को जानकी के रूप में भी जाना जाता है.
लक्षक (lakshak)
माता सीता को धन की देवी यानी लक्ष्मी माता का अवतार होने के कारण उन्हें धन की देने वाली देवी माने जाने के कारण लक्षक कहकर संबोधित किया जाता है.
भूमि (Bhumi)
कथाओं के अनुसार, माता सीता का जन्म खेत में हल चलाते समय हुआ था. पृथ्वी से उत्पत्ती के कारण उन्हें भूमि नकहतर भी पुकारा जाता है.
मैथिली (Maithli)
महाराज जनक के प्रदेश का नाम मिथिला था. इस कारण उनकी पुत्री को मैथिली भी कहा जाता है.
सीता (Seeta Aur Sita)
खेत जोतते समय कलश छूटने पर माता सीता का जन्म हुआ था. अत: जनक की पुत्री को सीता के कारण उनका नाम सीता रखा गया.
मृण्मयी (mrunmayi)
माता सीता मन-वचन कर्म से पवित्र थीं और शास्त्रों में मिट्टी को भी पवित्र माने जाने के कारण उन्हें मृणमयी रखा गया.
सिया (Siya)
माता सीता को सिया के नाम से भी जाना जाता था क्योंकि वह बहुत सुंदर और लावण्यमयी थीं.
वणिका (Vanika)
माता सीता अधिकांश जीवन जंगल रहीं. इसके साथ ही शेष जीवन वाल्मीका के आश्रम में रहीं. इसी कारण उनका नाम वणिका रखा गया.
जनकनन्दिनी (janaknandini)
महाराज जनक की पुत्री होने के कारण माता सीता को जनकनन्दिनी कहा जाता था.
क्षितिजा (kshitija)
माता सीता का एक नाम आकाश से भी जोड़कर क्षितिजा भी कहा जाता है.
ध्यान दें..!
माता सीता के रूपों के बारे में यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है.