Yearly Horoscope: मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल? जानिए वार्षिक राशिफल
Gemini Yearly Horoscope 2025: साल 2024 खत्म होने की कगार पर है. अब से कुछ ही दिनों में नए साल 2025 की शुरुआत हो जाएगी. आने वाला नया साल वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है? नए साल में करियर-व्यापार से लेकर लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में मिथुन राशि के जातकों को क्या-क्या परिवर्तन देखने को मिलेगा.आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल...
मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2025 मिलाजुला रहने वाला है. कार्यों में सफलता पाने के लिए मेहनत करनी होगी. इस साल आपको भाग्य से अधिक कर्म पर भरोसा करने की जरुरत है. साल के शुरुआती तीन माह तक धन लाभ होगा. नौकरी में तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी. बिजनेस से जुड़े जातक कहीं भी निवेश से पहले अच्छी तरह सोच विचार लें. सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है.
सेहत
इस वर्ष आपको सेहत को लेकर सतर्क रखने की जरुरत होगी. मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. जरुरी है कि खानपान पर ध्यान दें, तली-भुनी चीजों के सेवन से परहेज करें. अधिक से अधिक मात्रा में फल और सलाद का सेवन करें. साल के अंत में सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
पारिवारिक और सामाजिक लाइफ
समाजिक कार्यों के प्रति लगाव बढ़ेगा. पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है. गुस्से को काबू में रखने की जरुरत है. माता-पिता के भावनाओं का ख्याल रखें. दोस्तों के साथ घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.
शिक्षा
शैक्षणिक क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. वन डे एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थी वर्ग अपने मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर सकेंगे. विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यह साल शुभ रहेगा.
करियर एवं कारोबार
करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न होगी. बिजनेस में नया निवेश से पहले उसके बारे में अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें. राहु के कुप्रभाव से कारोबार मंदा हो सकता है. नौकरी में स्थानांतरण से परेशानियां बढ़ सकती हैं. जुलाई के बाद कार्य स्थल पर उथल-पुथल की स्थिति बन सकती है.
आर्थिक राशिफल
आर्थिक दृष्टिकोण से साल 2025 मिथुन राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. धन आगमन के स्रोत बढ़ेंगे. हालांकि, खर्चों की अधिकता के चलते आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी. अपव्यय से बचें.
लव राशिफल
जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इस वर्ष इस राशि के अवैवाहिक जातकों की शादी फिक्स हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और धार्मिक जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)