Hanumanji Ke Upay: तगड़ी तरक्की के लिए घर में रखें हनुमानजी की ये तस्वीरें, जानें 9 रूपों का प्रभाव

Hanumanji Ke Upay: हनुमानजी के हर स्वरूप के चित्र बाजारों में मिल जाते हैं. आज हम आपको अलग-अलग तस्वीरों के प्रभाव बता रहे हैं कि किस से क्या प्रभाव पड़ेगा.

श्यामदत्त चतुर्वेदी Thu, 04 Jan 2024-3:25 pm,
1/12

हनुमानजी कौन सी तस्वीर?

तगड़ी तरक्की के लिए घर में हनुमानजी कौन सी तस्वीर रखें..?

2/12

अगल-अलग प्रभाव

मूर्ती पूजा और सिंदूर चढ़ाने के साथ ही हनुमानजी अलग-अलग रूपों की तस्वीर के अलग-अलग प्रभाव होते हैं. आइये जानें इनके नाम और प्रभाव

3/12

पंचमुखी हनुमान

पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर से धन में वृद्धि होती है. हालांकि, मुख दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना जरूरी है.

4/12

राम दरबार

लिविंग रूम में राम दरबार की तस्वीर जीवन के सभी कष्ट दूर करती है.

5/12

पर्वत उठाए हनुमानजी

यदि पर्वत उठाए हनुमानजी आपके घर में है, तो आपमें साहस, शक्ति, विश्वास और जिम्मेदारी बढ़ेगी.

6/12

उड़ते हुए हनुमान

इस रूप में बजरंगबली प्रगति और सफलता के रास्ते खोलते हैं. इससे उत्साह और साहस बढ़ता है.

7/12

राम भजन जपते हनुमान

ऐसी तस्वीर से भक्ति और विश्वास बढ़ेगा जो जीवन की सफलता का आधार बनकर आपको एकाग्रता करेगा.

8/12

सफेद हनुमान

नौकरी और प्रमोशन पाने के लिए हनुमानजी की सफेद स्वरूप वाली तस्वीर आपकी मदद कर सकती है.

9/12

राम मिलन हनुमान

हनुमान जी राम को गले लगाते हुए आपके घर में है तो परिवार में एकता और समाज में सौहार्द्र कायम रहेगा.

10/12

ध्यान में हनुमानजी

आंखें बंद कर ध्यान में हनुमानजी की मूर्तियां या तस्वीरें आपके मन में शांति और ध्यान का भी विकास करेंगी.

11/12

संकटमोचन हनुमान

दाहिने घुटने पर बैठकर आशीर्वाद देते हुए हनुमान की तस्वीर घर की दक्षिण दिशा में रखने से कोई भी विपत्ति दरवाजे पर नहीं आती.

12/12

ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारति हैं. Zee MPCG इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link