बहुत सौभाग्यशाली होते हैं शरीर के इस अंग पर तिल वाले लड़के, हर किसी को बना लेते हैं अपना दीवाना; जानिए राज
Lucky Moles On Male Body: हर किसी के शरीर में कहीं न कहीं तिल के निशान जरुर होते हैं. शायद ही कोई ऐसा हो जिसके शरीर पर तिल न हो. ऐसे में आज हम आपको शरीर के ऐसे आपको लड़कों के शरीर पर पाए जाने वाले तिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां तिल का होना बहुत शुभ होता है. यही नहीं जिन लड़कों के इन अंगों पर तिल के निशान पाए जाते हैं, वे बहुत आसानी से हर किसी को अपना दीवाना बना लेते हैं.
Meaning Of Lucky Mole
दरअसल, समुद्रशास्त्र के हिसाब से आज हम आपको शरीर पर पाए जाने वाले ऐसे तिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख कोई भी लड़की इन पर फिदा हो जाती है. आइए जानते हैं कौने कौन से हैं वो अंग जहां तिल का होना शुभ माना जाता है?
जांघों पर तिल का होना
जिन लड़कों के जांघ पर तिल होता है, वे बहुत आकर्षक व मिलनसार होते हैं. इनके अंदर घमंड नाम की चीज नहीं होती है, जिसके चलते कोई भी लड़की इनके प्रति आकर्षित हो जाती है और अपना दिल दे बैठती हैं.
गुप्तांग पर तिल का होना
जिन लड़कों के गुप्तांग पर तिल होता है, वे बहुत हैंडसम और आकर्षक होते है. ये हर तरह लड़कियों से बात करने में माहिर होते हैं, जिसकी वजह से कोई भी लड़की इनकी ओर आसानी से प्रभावित हो जाती है.
सीने पर तिल का होना
जिन लड़कों के सीने पर तिल होता है, वो इंसान प्यार के मामलों में बहुत लकी होते हैं. ऐसे लड़के किसी भी लड़की के सामने खुलकर बातें करते हैं. ये बहुत मिलनसार स्वभाव के होते हैं. इनके बातों में आकर कोई भी लड़की इन पर अपना दिल दे बैठती है.
पेट पर तिल का होना
समुद्रशास्त्र के अनुसार जिस इंसान के पेट पर तिल होता है, वे इंसान बहुत धनवान होते हैं, इन्हें कभी रुपये-पैसे की कमी नहीं होती है. इनकी स्मार्ट पर्सानाल्टी को देखकर लड़कियां इन पर दिल दे बैठतीं हैं. ये लोग ऐशो आराम की जिंदगी जीते हैं.
दोनों भौहों के बीच तिल का होना
जिन लोगों के दोनों भौहों के बीच तिल का निशान होता है, ऐसे लोग बहुत सौभाग्यशाली होते हैं, ये अपने लाइफ में खूब पैसा कमाते हैं, ये किसी भी लड़की को बहुत आसानी से अपने वश में कर लेते हैं. इनकी शादी भी बहुत सुंदर लड़की से होती है.
कनपटी पर तिल का होना
जिन लड़कों के कनपटी पर तिल होता है वे लोग बहुत व्यवहारिक होते हैं. जिसके कनपटी पर दाई तरफ तिल होता है वे लोग अपने लाइफ में नाम के साथ खूब पैसा कमाते हैं. वहीं, जिनके कनपटी के बाई तरफ तिल होता है उनकी लवलाइफ बहुत सुखमय व्यतीत है. जिनके कनपटी के दाई या बाई तरफ तिल होता है उन्हें बहुत सुंदर और मिलनसार पत्नी मिलती है.