Maharaj Premanand Ji Ke Vichar: महाराज प्रेमानंद के विचारों को अपनाने से मिलेगी सफलता, जानें

Premanand Tips: महाराज प्रेमानंद के विचारों को काफी मानने वाले लोग है. वृदांवन में उनके आश्रम में सुबह से ही भक्तों का तांता लग जाता है. महाराज जी के बताए हुए रास्तों पर लोग चलने का प्रयास करते हैं. यहां पढ़ें उनके कुछ अनमोल विचार.

Nov 13, 2023, 23:23 PM IST
1/8

बाबाजी बन जाना आसान है लेकिन उनके मार्ग पर चलना कठिन है.   

2/8

मेरा एक मात्रा साथी गुरु प्रदत्त नाम और मंत्र है.   

3/8

ब्रह्मचर्य की रक्षा करें ब्रह्मचर्य बहुत बड़ा अमृत तत्व है, मूर्खता के कारण लोग इसे ध्यान नहीं देते हैं.   

4/8

प्रभु श्री हरि का जप करो सभी विप्पत्तियों से छुटकारा मिल जाएगा.   

5/8

कौन क्या कर रहा है इस पर ध्यान मत दो केवल हमें सुधरना है इसपर ध्यान दो.   

6/8

जो हरि का भक्त होता है उसे हमेशा जय की प्राप्ति होती है, उसे कोई परास्त नहीं कर सकता है.   

7/8

जिनके मुख में प्रभु का नाम नहीं है, वह भले ही जीवित है लेकिन मुख से मरा हुआ है.  

8/8

इस शरीर संसार में किसी की सामर्थ नहीं है की वो आपको पकड़ सके आप ही पकड़ रखे हैं और आपको ही छोड़ना होगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link