Happy Sawan 2024 Wishes: सावन का पहला सोमवार आज; अपनों को भेजें ये खास संदेश; बढ़ जाएंगी खुशियां

Sawan Wishes: सावन का महीना हिंदू धर्म का पवित्र महीना होता है. इस महीने में भोलेनाथ क दरबार में भक्तों का भारी हुजूम लगता है. आज से सावन का महीना शुरू हो गया है. भक्तों के लिए काफी अच्छा योग है आज, क्योंकि कई सालों पर सावन की शुरुआत सोमवार से हो रही है, ऐसे में आप सावन को और ज्यादा खास बनाना चाहते हैं तो आप इन मैसेज के जरिए एक दूसरे को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

अभिनव त्रिपाठी Jul 22, 2024, 07:23 AM IST
1/8

मां पार्वती संग बाबा भोले मुस्कुराएंगे, भक्तों को न कभी खाली हाथ लौटाएंगे. सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं! आज सजेगा भोले बाबा का दरबार,  जल चढ़ेगा शिवलिंग पर,मनेगा त्योहार, आप पर भगवान शंकर की बरसे कृपा बारंबार. 

2/8

शाम-सवेरे जपें आपका ही नाम, रास आता है मुझे बस यही काम. सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!

3/8

सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं, जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं. सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं. 

4/8

कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं, वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं.  सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं. 

5/8

आप पर शिव की बनी रहे छाया, भोले बाबा पलट देंगे किस्मत की काया, आपकी जिंदगी में मिले आपको वो सब जो भी आपने है चाहा. सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं. 

6/8

करता करे न कर सके शिव करे सो होय, तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोई. सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं. 

7/8

सावन में मंदिर सजने लगता है, शिव का डमरू बजने लगता है, हर हृदय शिव-शिव कहने लगता है भक्ति का अलख जगने लगता है. सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

8/8

खुद को कमजोर मत समझ तू भी अंश शक्ति का है, सावन का महीना तो बाबा भोलेनाथ की भक्ति का है.  सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link