Shani Dev Chamatkar: ये हैं 10 चमत्कारी शनि मंदिर, सिर्फ एक बार करें दर्शन; परेशानियां होगी खत्म

Shani Dev Chamatkar: ये हैं 10 चमत्कारी शनि मंदिर, सिर्फ एक बार करें दर्शन; परेशानियां होगी खत्म | Shani dev Temples in India: सनातन धर्म में शनि देव की पूजा का बड़ा महत्व है. `न्याय के देवता` कहे जाने वाले शनि देव की पूजा करने से जीवन से सभी कष्टों से निजात मिलता है. शनि देव को शनिवार का दिन समर्पित है. माना जाता है कि शनिवार को किसी शनि मंदिर में जाकर भगवान की विधि-विधान से पूजा करने से जीवन में आ रही बाधएं दूर होनी लगती हैं. भारत में शनि देव के कई प्रसिद्ध चमत्कारी मंदिर हैं. कहा जाता है कि इन मंदिरों में भगवान के दर्शन मात्र से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. तो आइए जानते हैं भारत के 10 प्रसिद्ध चमत्कारी शनि मंदिरों (10 famous shani dev temples) के बारे में-

रुचि तिवारी Sep 16, 2023, 11:52 AM IST
1/10

शनि शिंगनापुर मंदिर

शनि शिंगनापुर मंदिर- भारत के प्रसिद्ध शनि मंदिरों में शामिल शनि शिंगनापुर मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में मौजूद है. इस गांव में कोई भी ऐसा घर नहीं हैं, जहां कोई भी शख्स ताला लगाता हो क्योंकि कहा जाता है कि यहां शनि देव खुद सबकी रक्षा करते हैं. माना जाता है कि यहां सिर्फ शनि देव के दर्शन से ही लोगों के सभी दोष दूर हो जाते हैं. 

2/10

शनि धाम मंदिर

शनि धाम मंदिर- पू्री दुनिया में शनि देव की सबसे ऊंची प्रतिमा के लिए मशहूर यह मंदिर नई दिल्ली में छतरपुर रोड पर स्थित है. यहां शनि देव की एक प्राकृतिक मूर्ति भी है, जिसकी मुख्य रूप से पूजा की जाती है. 

3/10

शनि मंदिर

शनि मंदिर- इंदौर (मध्य प्रदेश) के जूनी इलाके में स्थित शनि मंदिर देश भर में बहुत प्रसिद्ध है. दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. इस मंदिर में भगवान शनि का 16 श्रृंगार किया जाता है. शनि देव को शाही वस्त्र पहनाए जाते हैं. कहा जाता है कि  शनिदेव के दर्शन के बाद उनसे शनि कष्ट से मुक्ति के लिए प्रार्थना करना जरूरी है. 

 

4/10

शनिश्चरा मंदिर

शनिश्चरा मंदिर- मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित शनिश्चरा मंदिर की महिमा भी अपार है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि संकटमोचन हनुमान ने जब लंका से शनिदेव को पिंड को फेंका था, तो वह यहां आकर गिरा था. यहां भगवान की पूजा के बाद उन्हें सरसों या तिल का तेल चढ़ाया जाता है और शनि देव को गले लगाकर अपने कष्टों के बारे में बताया जाता है.  

5/10

यरदनूर शनि मंदिर

यरदनूर शनि मंदिर- तेलंगाना राज्य के मेदक जिले के एक छोटे से गांव में मौजूद यरदनूर शनि मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. यहां शनिदेव की 20 फीट ऊंची प्रतिमा है.

6/10

सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान मंदिर

सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान मंदिर- गुजरात के भावनगर में के सारंगपुर स्थित सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान मंदिर बहुत प्रसिद्ध मंदिर है. यहां हनुमान जी के साथ शनि देव की मूर्ति भी विराजित है. यहां शनि देव एक स्त्री के रूप में हनुमान जी के चरणों में बैठे हैं. मान्यता है कि यहां आकर हनुमान जी के दर्शन और पूजा करने से व्यक्ति की कुंडली में मौजूद शनि दोष से मुक्ति मिल जाती है.

7/10

कोकिलावन धाम

कोकिलावन धाम- यह मंदिर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित है. कहा जाता है कि इस मंदिर में स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने शनि देव को दर्शन दिए थे. मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति पर शनि की व्रकी दृष्टि है, तो उस शख्स को यहां आकर एक बार शनि देव के दर्शन जरूर करना चाहिए. साथ ही दर्शन के बाद परिक्रमा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

8/10

तिरुनलार सनीश्वरन मंदिर

तिरुनलार सनीश्वरन मंदिर- पांडिचेरी के कराईकल जिले में स्थित यह शनि मंदिर नवग्रह मंदिरों के रूप में गिना जाता है.

9/10

मंडपल्ली मंडेश्वर स्वामी मंदिर

मंडपल्ली मंडेश्वर स्वामी मंदिर- आंध्र प्रदेश के मंडपल्ली में स्थित इस मंदिर में साल भर बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहता है. दूर-दूर से श्रद्धालु शनि देव के दर्शन के लिए यहां पहुंचते है.

10/10

बन्नेजे श्री शनिक्षेत्र

बन्नेजे श्री शनिक्षेत्र- कर्नाटक के उडुपी में स्थित इस मंदिर में शनि देव की 23 फीट ऊंची प्रतिमा है.  (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारयों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link