Shani Gochar 2025: शनिदेव को कर्म और न्याय का देवता माना गया है. ऐसी मान्यता है कि शनिदेव हमें हमारे कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं. वर्तमान में शनिदेव अपनी स्वराशि कुंभ में विराजामान हैं. अगले साल 2025 में 29 मार्च शनिदेव मीन राशि में गोचर करेंगे. गुरु की राशि मीन में शनिदेव के गोचर से  मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. वहीं मकर राशि से साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी. शनिदेव का यह गोचर 3 राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इस राशि के जातकों को नए साल 2025 में सुख-समृद्धि और धन-वैभव की कमी नहीं महसूस होगी. आइए जानते हैं, किन-किन राशि के जातकों पर नए साल में शनिदेव की कृपा बरसने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्क राशि


जब शनि मीन राशि में गोचर करेंगे, उस समय शनिदेव कर्क राशि के नवम भाव में रहेंगे. ऐसे में शनिदेव का मीन राशि में प्रवेश कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहेगा. इस समय इस राशि के जातकों को आर्थिक परेशानियों से निजात मिलेगी. नौकरी में अच्छा प्रमोशन हो सकता है. किसी अच्छे कंपनी से नौकरी का ऑफर मिल सकता है. इसके साथ ही ये जिस कार्य में हाथ लगाएंगे, उसमें बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे. 


वृश्चिक राशि


29 मार्च को जब शनिदेव मीन राशि में प्रवेश करेंगे, उस समय वृश्चिक राशि के पंचम भाव में रहेंगे. ऐसे में शनि का मीन राशि में प्रवेश वृश्चिक राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहने वाला है. इस समय इस राशि के जातकों को गुड न्यूज मिलती रहेगी. कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता मिलेगी. कारोबार में उम्मीद से ज्यादा लाभ होंगे. नौकरीपेशा जातकों का अच्छा खासा प्रमोशन और वेतन वृद्धि होगा. 


कुंभ राशि 


शनिदेव जब मीन राशि में गोचर करेंगे, उस समय वे कुंभ राशि के दूसरे भाव में रहेंगे. जो कुंभ राशि के जातकों का खूब लाभ कराएगा. इस समय मेहनत के बल पर कुंभ राशि के जातक नौकरी या व्यापार में अच्छी उपलब्धियों को हासिल करेंगे. लंबे समय से अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होंगे. इस राशि के राजनीति से जुड़े जातकों को कोई बड़ा बद मिल सकता है. अचानक-अचानक धन लाभ के अवसर मिलते रहेंगे. 


ये भी पढ़ें- Monthly Horoscope: कन्या, मकर समेत इन 5 राशि वालों के लिए बहुत शुभ है दिसंबर का महीना, जानिए राशिफल


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)