इंदौर: केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि इस तरह का बड़ा कदम 56 इंच के सीने वाला इंसान ही उठा सकता था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मोदी सरकार ने शिक्षा और रोजगार में देश के निर्धन वर्ग के सवर्ण बंधुओं को आरक्षण प्रदान करने का फैसला कर उन्हें बहुत बड़ा तोहफा दिया है.  यह काम 56 इंच के सीने वाला इंसान ही कर सकता था. " 


उन्होंने कहा, "पुरानी आरक्षण व्यवस्था के कारण गरीब तबके के सवर्ण लोग विकास की दौड़ में कहीं न कहीं पीछे छूट रहे थे.  इस कारण उनके मन में पीड़ा होती थी और समाज में खाई पैदा हो गयी थी. " 


विजयवर्गीय ने कहा कि सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने से देश में सामाजिक समरसता का ताना-बाना मजबूत होगा.  


उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के इस आरोप को खारिज किया कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार गिराने के लिये बीजेपी द्वारा धन का प्रलोभन देकर विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है.  


बीजेपी महासचिव ने कहा, "इस तरह के भ्रामक बयान देकर सनसनी फैलाना दिग्विजय की पुरानी आदत है. उन्हें खुद कांग्रेस गंभीरता से नहीं लेती.  वह राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिये आये दिन सनसनीखेज बयान देते हैं. " (इनपुट भाषा)