इंदौर: मध्य प्रदेश में सीएए के समर्थन में रैली निकालने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इन सबके बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा है. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीएए, एनआरसी ना हुआ. देवकी का 'आठवां पुत्र' हो गया. कि पैदा होने से पहले ही 'कंस' को अपना अंत नज़र आने लगा. बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय अपने तीखे बयानों के लिए हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



जेएनयू का वायरस यहां आ गया है : कैलाश विजयवर्गीय 
वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने बीते मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट करने वाली महिला अधिकारियों के खिलाफ जमकर निशाना साधा था. कैलाश विजयवर्गीय ने जेएनयू से पढ़ी कलेक्टर पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जेएनयू के वायरस यहां आ गए हैं, इस वायरल को डेमोक्रेटिक रूप से खत्म करना चाहिए.


जेएनयू में लगे देश विरोधी नारों का जिक्र करते हुए कैलाश विजयर्गीय ने कहा, 'हमारे ही देश की यूनिवर्सिटी में नारा लगता है भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं. मुझे लगता है कि जेएनयू के वायरल यहां आ गए हैं.'


कैलाश विजयवर्गीय की सीएम कमलनाथ को चेतावनी
ब्यावरा नगर पालिका कॉम्पलेक्स में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम कमलनाथ को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा, 'आप कार्रवाई करें नहीं तो हम सीधी कार्रवाई करेंगे. मंत्रियों का घूमना बंद करवा देंगे. हम डरने, दबने और मिटने वाले नहीं मिटाने वाले लोग हैं.'



उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की तो उल्टी गिनती गिनना शुरू कर देना. हाथ जोड़कर निवेदन है अधिकारी अगर तिरंगा हाथ में लेने वालों को पिटेंगे और दंड देंगे, तो याद रखना हमको भी दंड देना आता है.' विजयवर्गीय ने कहा, 'मैं सीधी कार्रवाई पर विश्वास करता हूं. मैं संगीत का शौकीन हूं, संगीत का सूत्र है जो जैसा गाए वैसा बजाना चाहिए.'