भोपाल: जैसे-जैसे मध्य प्रदेश में उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक घमासान तेज होता जा रहा है और राजनेता एक दूसरे पर आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा आज भी देखने को मिला. शिवराज पर ट्वीट करते हुए कमलनाथ ने कहा कि महिलाओं से छेड़खानी को लेकर सीएम जनसभाओं में बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए टेम्परेरी से परमानेंट बनवाने की अपील कर रहे हैं. लेकिन जनता सबकुछ जानती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



सीएम शिवराज पर आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है. तब से बहन-बेटियां असुरक्षित हैं. महिला अपराधों में प्रदेश शीर्ष पर है और बहन-बेटियों के साथ हर दिन दरिंदगी हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब प्रदेश का कोई भी हिस्सा महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. 


 



कमलनाथ ने सिहोर के जावर थाना क्षेत्र में दलिल महिला के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जावर थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. जो कि बेहद ही शर्मनाक है. सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आखिर कब यह घटनाएं रुकेंगी?


Watch Live Tv-