शिवराज मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर कमलनाथ का तंज, ट्वीट कर लिखी ये बात
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे के बाद सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इशारों-इशारों में सीएम शिवराज पर निशाना साधा.
भोपाल : मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे के बाद सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इशारों-इशारों में सीएम शिवराज पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लंबे मंथन के बाद किसे क्या मिला, इसकी सच्चाई तो अब सामने आएगी.
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट किया 11 दिन बाद आज विभागों का वितरण. अब पता नहीं विष के इस लम्बे मंथन में किसके हिस्से में क्या आया , किसने क्या पाया , क्या खोया , किसने क्या समझौता किया ? इसकी सच्चाई तो अब आने वाले समय में ही सामने आयेगी ?
कमलनाथ ने दूसरे ट्वीट में लिखा ‘मैं प्रदेश के सभी नवनियुक्त मंत्रियो को उनके विभाग मिलने पर बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूं कि सभी मंत्रीगण अपने विभागों के माध्यम से प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे.
आपको बता दें कि विभागों के बंटवारे में सिंधिया खेमे के मंत्रियों को अच्छे पद दिए गए हैं. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा छीनकर सिंधिया के खासमखास माने जाने वाले प्रभुराम चौधरी को दिया गया है. सीएम शिवराज सिंह ने जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन सहित कई विभाग अपने पास रखा है.
WATCH LIVE TV: