खंडवा: महिला सशक्तिकरण विभाग की ओर से महिलाओं की सामाजिक भागीदारी बढ़ाने और व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहन देने के लिए कार्यक्रम PANKH का आयोजन किया गया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PANKH का पूरा मतलब है प्रोटेक्शन, अवेयरनेस, न्यूट्रीशन, नॉलेज और हाइजीन।


इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और लड़कियों ने हिस्सा लिया। आयोजन की ख़ास बात ये रही कि स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को ज़िला प्रशासन, पुलिस और न्यायिक सेवा से जुड़े अधिकारियों से सीधी बात करने का मौका मिला।


इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने वहां मौजूद लड़कियों को अहम क़ानूनों की जानकारी दी।


साथ ही उनमें सुरक्षा और आत्मविश्वास जगाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया और इसके लिए निरंतर संवाद के महत्व को स्वीकारा। कार्यक्रम में मौजूद ज़िला कलेक्टर स्वाति मीणा ने लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।