शर्मनाक: छत्तीसगढ़ के कोरिया में किशोरी से रेप के बाद हत्या, पेड़ पर लटकाया शव
कड़े कानून के बाद भी देश का कोई कोना ऐसा नहीं जहां पर महिलाएं सुरक्षित हों. देश के हर कोने में रोज ऐसी घटनाओं का होना इंसानियत को शर्मसार करता है.
बिलासपुर: कड़े कानून के बाद भी देश का कोई कोना ऐसा नहीं जहां पर महिलाएं सुरक्षित हों. देश के हर कोने में रोज ऐसी घटनाओं का होना इंसानियत को शर्मसार करता है. छत्तीसगढ़ के कोरिया में एक किशोरी से रेप के बाद उसकी हत्या की खबर सामने आई है. हत्या के बाद आरोपियों ने किशोरी का शव पेड़ से लटका दिया. लोगों का मानना है कि अपने कुकर्म को छुपाने के लिए आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटकाया गया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को किशोरी के शव का पीएम किया गया और पीएम रिपोर्ट में किशोरी के साथ अनाचार किए जाने की पुष्टि हुई.
बता दें कि बीते बुधवार को कोरिया के पटना थाना क्षेत्र में एक किशोरी की लाश पेड़ से लटकी मिली थी. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी थी. सूत्रों के मुताबिक शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में किशोरी के साथ रेप होने की पुष्टि की गई है. पीएम रिपोर्ट में आत्महत्या नहीं बल्कि किशोरी की हत्या की बात भी सामने आई है.
गुरुवार को ही छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक दिव्यांग युवती से रेप का मामला सामने आया था. एक मंदिर के पुजारी ने दिव्यांग युवती से धर्म स्थल पर घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं किसी को घटना की जानकारी देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. तबियत बिगड़ी पर युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी.