LOCKDOWN का संकट: किन्नर समाज ने गरीबों को दिया सहारा, लोगों को बांटा खाना
कोरोना वायरस की महामारी से देश को बचाने के लिए मुहिम छेड़ी जा रही है. सभी लोग एकजुट है. सरकार से लेकर उद्योगपति तक जनता की मदद कर रहे हैं. वहीं किन्नर समाज भी इस आपात स्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है.
डिंडौरी/संदीप मिश्रा : कोरोना वायरस की महामारी से देश को बचाने के लिए मुहिम छेड़ी जा रही है. सभी लोग एकजुट है. सरकार से लेकर उद्योगपति तक जनता की मदद कर रहे हैं. वहीं किन्नर समाज भी इस आपात स्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. मध्य प्रदेश के डिंडौरी में बेसहारा लोगों की मदद के लिए गरीब लोग आगे आए हैं.
गरीबों की मदद को आगे आए किन्नर
डिंडौरी जिले के किन्नर नाजनीन अपने साथियों के साथ मिलकर लॉकडाउन से प्रभावित गरीब और बेसहारा परिवारों के लिए मसीहा का रोल निभा रही हैं. नाजनीन खाने पीने का सामान और फल लेकर सभी वार्डों में पहुंचकर जरूरतमंदों को ना सिर्फ सामान देती है बल्कि विपदा की इस घड़ी में हरसंभव मदद का भरोसा भी देती हैं.
ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट बढ़ी, बाकी बिना परीक्षा के होंगे पास
जानकारी के मुताबिक नाजनीन और उसके साथी किन्नर करीब 1200 लोगों की मदद कर चुके हैं और लॉकडाउन तक उनका यह सिलसिला जारी रहने वाला है.
WATCH LIVE TV: