कोरबा: छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस अजीब स्थिति में फंस गई है, कोरबा में एक महिला ने अपने मुर्गे और मुर्गी की हत्या का मामला दर्ज कराया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए जब उनके सामने मुर्गा और मुर्गी की मौत का मामला सामने आया।


हालांकि पुलिस ने मुर्गा-मुर्गी की हत्या की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।


वहीं मुर्गे के शव का विसरा भी जांच के लिए भेज दिया गया है, दरअसल पूरा मामला मानसनगर का है।


यहां की रहने वाली रजनी यादव ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है उसका आरोप है कि उसके पड़ोसी ने मुर्गे-मुर्गी को ज़हर देकर मार दिया।


जिसके बाद महिला ने पड़ोसी पर हत्या का मुक़दमा दर्ज कराने की मांग की थी जबकि आरोपी युवक इन सारे आरोपों से इनकार कर रहा है।


रजनी यादव मुर्गे और मुर्गी की मौत के बाद से ही काफी दुखी हैं उनके आंसू नहीं थम रहे हैं उनका रो-रोकर बुरा हाल है।


पिछले दिनों मुर्गी ने अंडा दिया था मगर सुबह के वक्त मुर्गा-मुर्गी दोनों घर के बाहर मृत अवस्था में मिले थे।


उधर पुलिस भी ये मामला सामने आने के बाद से हैरान है, कि वो इस मामले को कैसे सुलझाए? 


हालांकि पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।