नई दिल्ली:  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 8500 अप्रेंटाइस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2020 तय की गई है. अप्रेंटिसशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवार दो दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए ये लास्ट मौका है. इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन करें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें आवेदन?
इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने 8500 अप्रेंटाइस प्रशिक्षुकों (trainnies) की भर्ती के लिए 20 नवंबर 2020 को देशभर के विभिन्न जोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. आप  एसबीआई की वेबसाइट  sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


कब होगी परीक्षा
एसबीआई अप्रेंटिसशिप भर्ती परीक्षा का आयोजन जनवरी 2021 में कर सकता है. 


जरूरी योगयता
एसबीआई अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान स्नातक डिग्री 31 अक्टूबर 2020 से पहले पास होना जरूरी है. 


आयु सीमा
आवेदक की उम्र 31 अक्टूबर 2020 को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. वहीं एससी/एसटी या अन्य आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार आयु में छूट भी मिलेगी. 


यहां क्लिक करें और नोटिफिकेशन पढ़ें


WATCH LIVE TV