MP चुरहट विधानसभा सीट: कांग्रेस के मजबूत किले को कैसे भेदेगी बीजेपी
मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के नेता जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के नेता जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं. राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रैली कर प्रचार अभियान का आगाज कर चुके हैं. राज्य में दोनों ही दल जीत के लिए दांव खेल रहे हैं.
चुरहट विधानसभा सीट कांग्रेस का मजबूत किला है जहां करीब 40 साल से पार्टी के विधायक ही चुनाव जीतते आए हैं. इसकी वजह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह हैं जो इसी सीट से विधायक रहे थे. अब उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह 20 साल से चुरहट जीतते आ रहे हैं. दिवंगत नेता अर्जुन सिंह पहली बार 1977 में यहां से विधायक बने थे. करीब सवा दो लाख वोटर वाली इस सीट पर ब्राह्मण, क्षत्रिय, पिछड़ा वर्ग की आबादी रहती है लेकिन पटेलों को मिलाकर पिछड़ा वर्ग 70 फीसदी के पार है जो सीट पर हार-जीत का फैसला करता है.
2013 विधानसभा चुनाव
अजय सिंह: 71796 (कांग्रेस- जीते)
शरदेंदु तिवारी: 52440 (भाजपा- हारे)
एक ही चरण में होगा मतदान
एमपी में 28 नवंबर को मतदान होगा. यहां एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा. मिजोरम में भी इसी दिन मतदान होगा, यहां भी 28 नवंबर को ही मतदान कराया जाएगा. मध्य प्रदेश में दो नवंबर को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी. 9 नवंबर तक राज्य में नामांकन कराया जा सकेगा. मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर 28 नवंबर को वोटिंग होगी. भाजपा के मजबूत राज्य कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल के लिए दमखम लड़ाएंगे. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं.