अपना और अपने परिवार का भविष्य करना चाहते हैं सुरक्षित? तो ये हैं LIC के 5 बेस्ट प्लान्स, मिलेंगे ढेरों फायदे
हम आपको यहां एलआईसी के उन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं और जिनमें पॉलिसीधारक को जबरदस्त फायदे भी मिलते हैं.
नई दिल्लीः प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसका और उसके परिवार का भविष्य सुरक्षित रहे. इसके लिए हम भारतीय एलआईसी पर बहुत भरोसा करते हैं. यही वजह है कि हम आपको यहां एलआईसी के उन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं और जिनमें पॉलिसीधारक को जबरदस्त फायदे भी मिलते हैं.
जीवन लाभ प्लान
एलआईसी के जीवन लाभ प्लान पॉलिसीधारक को इंश्योरेंस कवर के साथ ही बेहतरीन रिटर्न भी मिलता है. साथ ही बोनस रेट भी अन्य पॉलिसी से ज्यादा है. जीवन लाभ पॉलिसी प्लान में ये भी फायदा मिलता है कि इसमें आपको कम सालों के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होता है. उदाहरण के लिए अगर आप 16 साल का पॉलिसी टर्म चुनते हैं तो आपको 10 साल तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इसी तरह 21 साल के पॉलिसी टर्म में 15 साल तक प्रीमियम देना होगा. इस प्लान को लेने के लिए कम से कम उम्र 8 साल और अधिकतम 59 साल है.
जीवन लक्ष्य प्लान
यह भी एक बेहतरीन प्लान है. यदि आप अपने बच्चे के लिए कोई निवेश प्लान देख रहे हैं तो यह अच्छा विकल्प है. इस प्लान में हाई रिस्क कवर के साथ ही बचत भी मिलती है. गौरतलब है कि इस प्लान में पॉलिसीधारक की मौत के बाद भी मैच्योरिटी का फायदा मिलता है और परिवार को कोई प्रीमियम भी नहीं देना होगा. हालांकि इस पॉलिसी का प्रीमियम थोड़ा ज्यादा होता है. इसमें भी 3 साल की प्रीमियम की छूट मिलती है. इस प्लान में सम एश्योर्ड का 10 प्रतिशत भी हर साल पॉलिसी की मैच्योरिटी होने तक मिलता रहेगा. यानी कि अगर आपने 10 लाख की पॉलिसी ली है तो हर साल एक लाख रुपए सम एश्योर्ड के रूप में भी मिलेंगे. न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 50 साल तक के लोग इस पॉलिसी को ले सकते हैं.
LIC जीवन उमंग प्लान
इस प्लान में पूरे जीवन इंश्योरेंस के साथ ही गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. रिटायरमेंट की प्लानिंग के लिए भी यह प्लान बेहतरीन है. साथ ही व्यक्ति की मौत के बाद भी उसके परिवार को डेथ बेनेफिट मिले, उसके लिए भी यह प्लान अच्छा है. जीवन उमंग प्लान में प्रीमियम टर्म पूरी होने के बाद लाइफटाइम गारंटी के तौर पर व्यक्ति को सालाना 7-8 प्रतिशत सम एश्योर्ड जीवनभर मिलेगा. इसके बाद डेथ के बाद डेथ बेनेफिट व्यक्ति के परिजनों को मिल जाएंगे. इस प्लान को लेने के लिए पॉलिसीधारक को न्यूनतम 90 दिन का होना पड़ेगा. वहीं अधिकतम उम्र पॉलिसी टर्म प्लान पर निर्भर करेगी.
जीवन आनंद
जो लोग चाहते हैं जीवनभर इंश्योरेंस कवर रहे और बचत भी मिले तो उसके लिए जीवन आनंद प्लान बहुत अच्छा है. आमतौर पर मैच्योरिटी के बाद इंश्योरेंस कवर खत्म हो जाता है लेकिन इस पॉलिसी में यह जीवनभर तक होता है. पॉलिसी की मैच्योरिटी पर व्यक्ति को मैच्योरिटी बेनेफिट मिल जाएंगे लेकिन इंश्योरेंस की सुविधा मिलती रहेगी और डेथ होने पर डेथ कवर की सुविधा भी मिलेगी.
सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान
इस पॉलिसी में फिक्सड डिपोजिट के साथ ही इंश्योरेंस कवर की भी सुविधा मिलती है. इस प्लान में आप एक साथ अपना पैसा एक फिक्सड टाइम के लिए निवेश कर सकते हैं. टाइम पीरियड पूरा होने पर मैच्योरिटी अमाउंट मिल जाता है. अच्छी रिटर्न के साथ ही इंश्योरेंस कवर भी मिल जाता है.