इस राज्य में छूट के बाद भी नहीं खुलेंगे ठेके, लिकर एसोसिएशन ने लिया फैसला
लोकडाउन के चौथे चरण में मोदी सरकार ने शर्तों के साथ शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. लेकिन इस बीच भोपाल में लिकर एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है.
भोपाल: लोकडाउन के चौथे चरण में मोदी सरकार ने शर्तों के साथ शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. लेकिन इस बीच भोपाल में लिकर एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है. एसोसिएशन के मुताबिक प्रदेश में शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी.
लिकर एसोसिएशन का कहना है कि जानलेवा कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. इसीलिए आम जनता और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
आपको बता दें कि कोरोना काल में गिरती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का फैसला किया है. शराब कारोबारियों पर कुछ नियम लगाए गए हैं. जिसका पालन कर वो दुकानें खोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें : उज्जैन में 60 साल के पार हर व्यक्ति की होगी जांच, क्वारंटीन सेंटर में बंटेगा काढ़ा
प्रदेश सरकार की इस छूट के बावजूद लिकर एसोसिएशन ने दुकानें बंद करने का फैसला लिया है. मंगलवार को इस मसले पर चर्चा करने के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की थी. बावजूद इसके एसोसिएशन ठेके शुरू करने के पक्ष में नहीं है.
WATCH LIVE TV: