Bastar Lok Sabha Chunav: बस्तर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव की वोटिंग का पहला चरण हो गया है. पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को बस्तर में वोटिंग हुई जिसमें करीब 68 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अब प्रत्याशियों का किस्मत EVM में कैद हो गई है. हालांकि, प्रशासन और सुरक्षा बलों को EVM की सुरक्षा में मुस्तैदी दिखानी पड़ रही है. जगदलपुर के धरमपुरा स्थित आदर्श महाविद्यालय के स्ट्रॉग रूम को छावनी बना दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 लेयर की सुरक्षा
स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा 3 लेयर में हो रही है. 4 जून को होने वाली मतगणना तक स्ट्रॉग रूम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आलम यह है कि सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और डीआरजी के जवानों के साथ-साथ पुलिस के जवान सुरक्षा घेरा बनाकर दिन रात यहां तैनात हैं. सुरक्षा ऐसी की महाविद्यालय में कोई प्रवेश नहीं कर सकता है. भवन के बाहर बंदूकधारी सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. मुख्य द्वार पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों को भी यहां जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है.


कितना हुआ है बस्तर में मतदान
19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की बस्तर में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. पूरे लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां 68.29 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं विधानसभावार बात की जाए तो बस्तर में 85, बीजापुर में 43.42, चित्रकोट में 76.07, दंतेवाड़ा में 67.7, जगदलपुर में 67.07, कोंडागांव में 75.67, कोंटा में 54.38 और नारायणपुर में 68.46 फीसदी मतदान हुआ था.


कौन-कौन है बस्तर से प्रत्याशी
कांग्रेस ने अपने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर 6 बार के विधायक कवासी लखमा को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने अपने नए चेहरे महेश कश्यप को मैदान में उतारा है. बता दें विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद से बीजेपी को मोरल थोड़ा हाई है. बस्तर की 8 सीटों में से बीजेपी ने 5 और कांग्रेस ने 3 सीटें हासिल की थी.


बस्तर के पिछले रिजल्ट
- 2019 का रिजल्ट- कांग्रेस के दीपक बैज ने 402,527 वोट पाकर भाजपा के बैदुराम कश्यप को मात दी थी. इसी के साथ कांग्रेस ने बीजेपी यह सीट छीन ली थी.
- 2014 का रिजल्ट- इस चुनाव में भाजपा के दिनेश कश्यप विजयी हुए थे. उन्होंने कांग्रेस के दीपक कर्मा को 385,829 वोट पाकर हरा दिया था. दीपक कर्मा को 261,470 वोट मिले थे.