Lok Sabha Elections 2024: BJP की मैनिफेस्टो कमेटी का ऐलान, MP-CG के इन नेताओं का नाम शामिल
BJP Manifesto Committee: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान कर दिया है. 27 सदस्यों वाली इस कमेटी में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं का नाम भी शामिल है. जानिए इसमें किसके-किसके नाम शामिल हैं.
BJP Manifesto Committee Announced: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने घोषणा पत्र समिति यानी मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा कर दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन को संयोजक और मंत्री पीयूष गोयल को इस कमेटी का सह-संयोजक बनाया गया है. 27 सदस्यों वाली इस कमेटी में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं के नाम भी शामिल हैं.
CM मोहन यादव बनाए गए BJP मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को BJP मेनिफेस्टो कमेटी का सदस्य बनाया गया है. उनके अलावा मध्य प्रदेश से इस लिस्ट में पूर्व CM का नाम भी शामिल है.
छत्तीसगढ़ CM का नाम भी शामिल
इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय का नाम भी शामिल है. उन्हें भी मेनिफेस्टो कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- BJP की स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी-शाह समेत ये 40 दिग्गज करेंगे MP में प्रचार
कमेटी में 27 सदस्य शामिल
BJP की मेनिफेस्टो कमेटी में अलग-अलग राज्यों से 27 सदस्यों के नाम शामिल हैं. देखिए सभी के नाम-
राजनाथ सिंह- अध्यक्ष
निर्मला सीतारमन- संयोजक
पीयूष गोयल-सह-संयोजक
अर्जुन मुंडा- सदस्य
भूपेंद्र यादव- सदस्य
अर्जुनराम मेघवाल-सदस्य
किरेन रिजीजू- सदस्य
अश्विनी वैष्णव-सदस्य
धर्मेंद्र प्रधान- सदस्य
भूपेंद्र पटेल- सदस्य
हिमंत बिस्व सरमा- सदस्य
विष्णुदेव साय- हिमंता बिश्व सरमा
मोहन यादव- हिमंता बिश्व सरमा
शिवराज सिंह चौहान- सदस्य
वसुन्धरा राजे- सदस्य
स्मृति ईरानी- सदस्य
जुएल ओराम- सदस्य
रविशंकर प्रसाद- सदस्य
सुशील मोदी- सदस्य
केशव प्रसाद मौर्य- सदस्य
राजीव चन्द्रशेखर- सदस्य
विनोद तावड़े- सदस्य
डॉ० राधामोहन दास अग्रवाल- सदस्य
मनजिंदर सिंह सिरसा- सदस्य
ओ.पी. धनखड़- सदस्य
अनिल एंटनी- सदस्य
तारीक मंसूर- सदस्य
जेपी नड्डा ने किया ऐलान
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने BJP की घोषणा पत्र समिति यानी मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान किया है.
देश में 7 चारणों में होगा लोकसभा चुनाव
देश के सभी राज्यों में कुल 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्ना होगा. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में जबकि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, आम चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा.