MP Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना ली है, राम मंदिर भी बन गया है. अब भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर शोर से जुट गई है. शनिवार बीजेपी ने चुनाव प्रभारी की नियुक्ति कर दी है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा वार रूम तैयार कर दिया गया है. इसके लिए डॉ महेंद्र सिंह चौहान को वॉर रूम का अध्यक्ष बनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने बनाया वॉर रूम
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कार्यालय में वार रूम बनाया है. इस वॉर रूम से चुनाव की तैयारी, रैलियों का आयोजन, केंद्रीय पदाधिकारियों के दौरे आदि की व्यवस्था की निगरानी करना होगा.


किसे सौंपी जिम्मेदारी 
इस वॉर रूम की जिम्मेदारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने डॉ. महेंद्र सिंह चौहान (अध्यक्ष) को सौंपी है. इसके अलावा ललित सेन एवं अलमास सलीम को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वार रूम में एक सप्ताह में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी. फरवरी के पहले सप्ताह से यहां काम शुरू हो जाएगा.


चुनाव प्रभारी नियुक्त
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा के चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. जिसमें महेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी और सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी नियुक्त किया है. 


बीजेपी ने भी कसी कमर
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा का कटनी का दौरा करने वाले हैं. वो सुबह 10.30 बजे भाजपा जिला कार्यालय कटनी में कॉल सेंटर का उदघाटन करेंगे. जिसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे. फिर  11 बजे भाजपा जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. दोपहर 2 बजे स्लीमनाबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं शाम 4 बजे बहोरीबंद गाढा में 132 केवी पावर हाउस का लोकार्पण करेंगे.


केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले आएंगे भोपाल
वहीं आज केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले का राजधानी दौरे पर रहेंगे। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले मीडिया से चर्चा करेंगे.