Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024: देश की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं. सभी सीटों के लिए वोटिंग पूरी होते ही एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए भी एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़े भी सामने आ गए हैं. जानते हैं कि राज्य कि 11 सीटों के लिए एग्जिट पोल में क्या सामने आया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए 3 चरणों में चुनाव हुए हैं. जानिए सभी 11 सीटों के लिए एग्जिट पोल में क्या अनुमानित आंकड़े सामने आए- 


EXIT POLL BJP Congress OTH
India Today-Axis My India 10-11 00-01 0
Today's Chanakya 11 0 0
C Voter   10-11 00-01 0
Times Now 10 00-01 0
Jan Ki Baat 11 00 0
TV9 Polstrat 11 0 0
Matrize 9 2 0
PMARQ 9 2 0
India TV-CNX 10-11 00-01 0

 


India Today-Axis My India के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में BJP एक बार फिर BJP बहुमत में है. एग्जिट पोल में BJP के खाते में 10-11 सीट और कांग्रेस के खाते में 0-1 सीट के अनुमानित आंकड़े सामने आए हैं.


Today's Chanakya एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़ों में BJP को पूर्ण बहुमत मिली है. Today's Chanakya एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में BJP सभी 11 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. 


C Voter एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़ों में BJP को 10-11 सीट और कांग्रेस को 0-1 सीट मिली है.

 

Times Now एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में BJP को 10 और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है.

 

Jan Ki Baat एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में BJP को 11 और कांग्रेस को 0 सीट मिल सकती है.

 

TV Polstrat एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में BJP को 11 और कांग्रेस को 0 सीट मिल सकती है.

 

रिपब्लिक Matrize-PMARQ एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में BJP को 9 और कांग्रेस को 2 सीट मिल सकती है.

 

India TV-CNX एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में BJP को 10-11 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है.

क्या छत्तीसगढ़ में BJP दोहराएगी 10 साल पुराना इतिहास?
एग्जिट पोल में सामने आए अनुमानित आंकड़ों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में BJP 10 साल पुराना इतिहास दोहराने वाली है. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 सीटों पर BJP ने कब्जा किया था, जबकि सिर्फ एक सीट कांग्रेस के खाते में आए थी. वहीं, 2019 में BJP ने 9 सीटों पर कब्जा किया था और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. 


छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग हुई थी. पहले चरण में  19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हुई थी. इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग हुई थी. वहीं, तीसरे और आखिरी चरण के लिए  7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हुई थी. 


छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी


लोकसभा सीट BJP प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
रायपुर बृजमोहन अग्रवाल विकास उपाध्याय
दुर्ग विजय बघेल राजेंद्र साहू
राजनांदगांव संतोष पांडेय भूपेश बघेल
कोरबा सरोज पांडेय ज्योत्सना महंत
सरगुजा चिंतामणि महाराज शशि सिंह
रायगढ़ राधेश्याम राठिया मेनका देवी सिंह
बिलासपुर तोखन साहू देवेंद्र सिंह यादव
महासमुंद रूपकुमारी चौधरी ताम्रध्वज साहू
बस्तर महेश कश्यप कवासी लखमा
कांकेर भोजराज नाग बीरेश ठाकुर
जांजगीर-चांपा कमलेश जांगड़े डॉ. शिवकुमार डहरिया

कब आएगा रिजल्ट
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट समेत देश की सभी सीटों के नतीजे 4 जून 2024 को जारी होंगे. 


DISCLAIMER:  2024 के लोकसभा चुनाव के सातों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और 4 जून को नतीजे आएंगे. उससे पहले ZEE NEWS अपने दर्शकों के लिए महा एग्जिट पोल लेकर आया है. इस महा एग्जिट पोल में हम देश की कई बड़ी एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े दिखाएंगे. आपको बता दें कि जो आंकड़े ZEE NEWS दिखाएगा वो अलग-अलग एजेंसियों के सर्वे से निकले गए आंकड़े हैं, जिनके लिए ZEE NEWS जवाबदेह नहीं है. ये आंकड़े लोकसभा चुनाव का नतीजा नहीं हैं सिर्फ एग्जिट पोल है.