PM Modi Bastar Visit: आगामी लोकसभा चुनाव में देशभर में जीत के लिए BJP नेता पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के चुनाव लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत स्टार प्रचारक अलग-अलग राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं. ऐसे में अब छत्तीसगढ़ में शंखनाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर पहुंच रहे हैं. 7 अप्रैल को वे बस्तर के छोटे से गांव आमाबाल हुंकार भरते हुए महारैली को संबोधित करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी का बस्तर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को बस्तर दौरे पर आ रहे हैं. जगदलपुर के छोटे से गांव आमाबाल में दोपहर करीब 12 बजे PM मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे बस्तर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे.


1 लाख लोग होंगे शामिल
BJP नेताओं का दावा है की PM मोदी की इस जनसभा में 1 लाख लोग शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. बस्तर के छोटे से गांव आमाबाल में सभा कर भाजपा  क्षेत्र के आदिवासी वोटों को अपने पाले में करना चाहती है. 


क्यों चुना गया आमाबाल गांव?
PM मोदी के कार्यक्रम के लिए चुने गए आमाबाल गांव का काफी महत्व है. दरअसल, दंतेश्वरी माता के आदिवासी श्रद्धालु हर साल बस्तर दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से कई दिनों तक मनाते हैं. आदिवासियों के लिए यह अहम त्योहार है . इसे शांति पूर्वक मनाया जा सके इसलिए जोगी परिवार का सदस्य 9 दिनों तक कठोर व्रत करता है. इस रस्म को लोग जोगी बिठाई के रूप में जानते हैं और जोगी परिवार आमाबाल गांव से ही आते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे में बस्तर दशहरा में परंपरा निभाने वाले जोगी से मुलाकात करेंगे और इस तरह आदिवासी मतदाताओं को भी अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे.


कड़ी सुरक्षा तैनात
दरअसल, बस्तर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जिसकी वजह से यहां सुरक्षा का सवाल अहम हो जाता है. ऐसे में यहां प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभा स्थल की सुरक्षा 4 लेयर में की जा रही है. माना जा रहा है कि करीब 2 हजार जवान सभा स्थल और आसपास के इलाके में तैनात रहेंगे. 


ये भी पढ़ें- Rashifal: सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 


बस्तर लोकसभा सीट
बस्तर सीट पर लंबे समय तक भाजपा के बलिराम कश्यप काबिज रहे हैं और उनकी मौत के बाद उनके बेटे ने यह सीट संभाली थी.  लेकिन 2019 के चुनावों में कांग्रेस के दीपक बैज ने इस सीट पर बाजी मार ली थी. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से बस्तर और कोरबा ही ऐसी दो सीट थी, जो 2019 में कांग्रेस के खाते में गई थीं. यही वजह है कि PM मोदी की छत्तीसगढ़ में पहली रैली बस्तर में हो रही है. िसके अलावा इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव भी होना है. BJP ने इस सीट से महेश कश्यप को प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि कांग्रेस ने विधायक कवासी लखमा को मैदान में उतारा है.