Chhindwara Lok Sabha Election Result 2024 Live:  मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की बात करें तो इस पर पूरे देश की नज़र थी. छिंदवाड़ा यानी कमल नाथ और नाथ परिवार का गढ़ था, जिसे बीजेपी ने भेद लिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विवेक बंटी साहू ने जीत हासिल की है. भाजपा के विवेक बंटी साहू ने 113618 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है. उन्होंने पूर्व सीएम कमनलनाथ के बेटे नकुल नाथ को मात दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव में हार के बाद नकुल नाथ ने ट्वीट किया,



गौरतलब है कि पिछले चुनाव में छिंदवाड़ा ही एकमात्र सीट थी. जहां कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में जीत दर्ज की थी. आपको बता दें कि इस बार छिंदवाड़ा में रोमांचक चुनावी जंग देखने को मिली. बीजेपी ने इस किले को भेदने की पूरी कोशिश की, वहीं कांग्रेस और कमल नाथ ने अपने बेटे की सीट बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी. अंत में बीजेपी को सफलता मिली.


Jabalpur Lok Sabha Election Result 2024 Live: संस्कारधानी में BJP ने उतारा था नया प्रत्याशी, क्या रिजल्ट में आएगा कोई बदलाव?


Indore Lok Sabha Election Result: क्या BJP के गढ़ में होगा उलटफेर, अक्षय कांति के खेला से कहीं भारी न पड़ जाए नोटा


छिंदवाड़ा लोकसभा सीट विजेताओं की लिस्ट


साल विजेता पार्टी
1952 रायचंदभाई शाह कांग्रेस
1957 भीकूलाल चांडक कांग्रेस
1962 भीकूलाल चांडक कांग्रेस
1967 गार्गी शंकर मिश्रा कांग्रेस
1971 गार्गी शंकर मिश्रा कांग्रेस
1977 गार्गी शंकर मिश्रा कांग्रेस
1980 कमल नाथ कांग्रेस
1984 कमल नाथ कांग्रेस
1989 कमल नाथ कांग्रेस
1991 कमल नाथ कांग्रेस
1996 अलका नाथ कांग्रेस
1997 (उपचुनाव) सुन्दर लाल पटवा BJP
1998 कमल नाथ कांग्रेस
1999 कमल नाथ कांग्रेस
2004 कमल नाथ कांग्रेस
2009 कमल नाथ कांग्रेस
2014 कमल नाथ कांग्रेस
2019 नकुल नाथ कांग्रेस
2024 विवेक बंटी साहू BJP