MP Congress Candidates List: मध्य प्रदेश में बची हुई 18 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस आज प्रत्याशियों का ऐलान करने वाली है. दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और कांतिलाल भूरिया जैसे दिग्गज नेताओं का नाम लिस्ट में शामिल हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्विजय सिंह लड़ेंगे चुनाव !


सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कांग्रेस आलाकमान की तरफ से दिग्विजय सिंह के चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है. वह राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. दिग्विजय सिंह पहले भी इस सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं. फिलहाल वह कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सांसद हैं. बता दें कि 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने भोपाल सीट से लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन पार्टी इस बार उन्हें उनकी परंपरागत राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है. पहले इस सीट पर पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह का नाम चल रहा था. राजगढ़ में बीजेपी ने रोडमल नागर को फिर से टिकट दिया है. 


इसके अलावा अरुण यादव को गुना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ाया जा सकता है. हालांकि उनका नाम उनकी परंपरागत खंडवा लोकसभा सीट से भी चल रहा है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया एक बार फिर से रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जीतू पटवारी और मीनाक्षी नटराजन इस बार चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस CEC की बैठक  में मध्य प्रदेश की बची 18 सीटों में करीब 12-15 सीटों पर बात फाइनल हो गई है.