MP Lok Sabha Chunav: भोपाल/नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले 4 चरणों के मतदान में दूसरे चरण के लिए 6 सीटों में 26 अप्रैल, दिन शुक्रवार को वोटिंग हुई. राज्य में कुल 58 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े. इस चरण में टीकमगढ़, खजुराहो, होशंगाबाद, सतना, रीवा और दमोह सीटों के लिए मतदान हुआ. अब यहां उतारे गए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनता ने कर दिया है. परिणाम सबसे के सामने 4 जून को आएंगे. आइये जानें सभी सीटों और उनके विधानसभाओं में कितनी वोटिंग हुई.


मध्य प्रदेश में कुल मतदान- 58
लोकसभा सीट मतदान प्रतिशत
टीकमगढ़ 59.23
खजुराहो 56.91
होशंगाबाद 66.72
सतना 61.33
रीवा 49.44
दमोह 56.33

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


होशंगाबाद में वोटिंग - लगभग 66 %
विधानसभा मतदान प्रतिशत
गाडरवारा 67.4
होशंगाबाद 62
नरसिंगपुर 66.62
पिपरिया 72.1
सिवनी मालवा 69.1
सोहागपुर 67.6
तेंदूखेड़ा 69.86
उदयपुर 60.2
   
खजुराहो में वोटिंग- 57 फीसदी लगभग
विधानसभा मतदान प्रतिशत
बहोरीबंद 57.38
चंदला 50.05
गुन्नौर 59.71
मुड़वारा 54.65
पन्ना 58.61
पवई 60.64
राजनगर 57.28
विजयराघवगढ़ 56.25
   
टीकमगढ़ में वोटिंग- 59 फीसदी लगभग
विधानसभा मतदान प्रतिशत
बिजावर 56.74%
छतरपुर 57.12%
जतारा 59.41%
खरगापुर 59.55%
महाराजपुर 57%
निवाड़ी 60.40%
पृथ्वीपुर 62.70%
टीकमगढ़ 61.46%
   
दमोह में वोटिंग- 57 फीसदी लगभग
विधानसभा मतदान प्रतिशत
दमोह 58.02
पथरिया 57.59
जबेरा 57
हटा 59.98
बंडा 56.69
देवरी 53.25
रहली 50.65
बड़ामलहरा 57
   
रीवा में वोटिंग- 49 फीसदी लगभग
विधानसभा मतदान प्रतिशत
सिरमौर 47.13
सेमरिया 53.01
त्योंथर 45.99
मनगवां 49.11
गुढ़ 50.55
रीवा 47.75
मऊगंज 49.11
देवतालाब 45.71
   
सतना में वोटिंग- 61 फीसदी लगभग
विधानसभा मतदान प्रतिशत
चित्रकूट 56.42
रैगांव 60.63
सतना 61.37
नागौद 64.73
मैहर 63.46
अमरपाटन 61.52
रामपुर बघेलान 60.62


4 चरणों में है चुनाव


 

पहला चरण 19 अप्रैल सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
दूसरा चरण 26 अप्रैल टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद
तीसरा चरण 7 मई मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, बैतूल
चौथा चरण 13 मई देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा