Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. दूसरे चरण में सात लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 5 दिन नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे. दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से नाम निर्देशन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, लेकिन 29 से 31 मार्च और एक अप्रैल को अवकाश होने की वजह से नामांकन दाखिल नहीं हो पाए थे. दूसरे चरण के चुनाव के लिए 4 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाम निर्देशन पत्र के साथ अनारक्षित वर्ग के प्रत्याशी को 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के प्रत्याशी को 12 हजार 500 रुपये राशि जमा करानी होगी. दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में 26 अप्रैल को मतदान होगा. उम्मीदवार 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. सभी चरणों के मतदान की मतगणना 4 जून को होगी.


ये भी पढ़ें- पहले चरण में MP की 6 लोकसभा सीटों पर 88 प्रत्याशी मैदान में, तीन पर दिख रहा त्रिकोणीय मुकाबला 


छत्तीसगढ़ में भी दूसरे फेज के लिए नामांकन 
इधर, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए आज से भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों का नामांकन शुरू होगा. आज राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल नॉमिनेशन फाइल करेंगे. आज महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू और भाजपा से कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग भी नामांकन दाखिल करेंगे. 3 अप्रैल को कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेश ठाकुर नामांकन दाखिल करेंगे. राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. महासमुंद से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगी.


पहले चरण की 6 सीटों पर उतरे 88 प्रत्याशी
मध्य प्रदेश में पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण में जबलपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, सीधी, मंडला और बालाघाट में वोटिंग होनी है. इन सीटों पर 88 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. 6 में से 3 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है, जबकि छिंदवाड़ा सीट पर भी तीसरा मोर्चा हार-जीत में अहम रोल निभा सकता है. बाकी की 2 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है.


रिपोर्ट: अजय दुबे, भोपाल