Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. केवल पांच सीटों को होल्ड रखा गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा फिर खजुराहो सीट से चुनाव लड़ेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी के प्रत्याशी


  • मुरैना-शिवमंगल सिंह तोमर 

  • भिंड-संध्या राय 

  • ग्वालियर-भारत सिंह कुशवाहा 

  • गुना-ज्योतिरादित्य सिंधिया 

  • सागर-लता वानखेड़े 

  • टीकमगढ़-वीरेंद्र खटीक 

  • दमोह-राहुल सिंह लोधी 

  • खजुराहो-वीडी शर्मा 

  • सतना-गणेश सिंह 

  • रीवा-जर्नादन मिश्रा 

  • सीधी-डॉ. राजेश मिश्रा 

  • शहडोल-हिमाद्री सिंह 

  • जबलपुर-आशीष दुबे 

  • मंडला-फग्गन सिंह कुलस्ते 

  • होशंगाबाद-दर्शन सिंह चौधरी 

  • विदिशा-शिवराज सिंह चौहान 

  • भोपाल-आलोक शर्मा 

  • राजगढ़-रोडमल नागर 

  • देवास-महेंद्र सिंह सोलंकी

  • मंदसौर-सुधीर गुप्ता 

  • रतलाम-अनीता नागर सिंह चौहान 

  • खरगोन-गजेंद्र पटेल 

  • खंडवा-ज्ञानेश्वर पाटिल 

  • बैतूल-दुर्गादास ऊइके 


इन सीटों पर नहीं उतारे प्रत्याशी 


बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि 5 सीटों पर होल्ड लगाया गया है. जिन सीटों पर होल्ड लगाया गया है, उनमें इंदौर, धार, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बालाघाट सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है. इनमें से केवल छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी को 2019 में हार मिली थी. जबकि बाकि की चार सीटों पर बीजेपी को 2019 में जीत मिली थी. 


इन प्रत्याशियों के कटे टिकट 


बीजेपी ने पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश से ग्वालियर से सांसद विवेक शेजवलकर, गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से केपी यादव, सागर से राजबहादुर सिंह, विदिशा से रमाकांत भार्गव, भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, रतलाम से गुमान सिंह डामोर का टिकट काट दिया गया है. बीजेपी ने इन सभी सीटों पर नए प्रत्याशियों का ऐलान किया है. 


सिंधिया को टिकट 


बीजेपी ने पहली लिस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनकी परंपरागत गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से टिकट दिया है. यहां से केपी यादव का टिकट काट दिया गया है. फिलहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद और मोदी सरकार में मंत्री हैं. 


विधानसभा चुनाव हारने वाले दो सांसदों को फिर से टिकट 


बीजेपी ने 2023 का विधानसभा चुनाव हारने वाले दो सांसदों को फिर से टिकट दिया है, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को फिर से मंडला सीट से टिकट दिया है. वह 2023 में निवास विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. लेकिन पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताया है. वहीं सतना से सांसद गणेश सिंह को भी फिर से टिकट दिया है, गणेश सिंह सतना विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. लेकिन पार्टी ने दोनों नेताओं पर फिर से भरोसा जताया है. 


2023 का चुनाव हारने वाले इन नेताओं को मिला टिकट 


बीजेपी ने 2023 का विधानसभा चुनाव हारने वाले कुछ नेताओं को भी टिकट दिया है. पार्टी ने पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को ग्वालियर सीट से प्रत्याशी बनाया है. जबकि अलोक शर्मा को भोपाल सीट से प्रत्याशी बनाया है, वह भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव हारे थे, अलोक शर्मा भोपाल के महापौर भी रह चुके हैं. इसके अलावा पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर को मुरैना सीट से प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि पार्टी ने दमोह लोकसभा सीट से पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी को भी प्रत्याशी बनाया है. 


ये भी पढ़ेंः BJP ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया प्रत्याशी, क्यों खास है गुना लोकसभा सीट