Lok Sabha elections 2024:  लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.  भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. जिसमें 195 उम्मीदवार के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. बीजेपी ने 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. हाल ही में 29 फरवरी को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी और इन नामों पर सहमति बनी.  पीएम मोदी बनारस से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि इस 195 सीटों पर पीएम समेत 34 केंद्रीय और राज्य मंत्रियों, लोकसभा अध्यक्ष, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP के 24 और CG के 11 उम्मीदवार शामिल


वहीं, इस पहली सूची में मध्य प्रदेश के 24 और छत्तीसगढ़ राज्य के 11 उम्मीदवार शामिल हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. भोपाल से साध्वी प्रज्ञा का टिकट कटा, उनकी जगह आलोक शर्मा लड़ेंगे लोकसभा चुनाव. भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार होंगे. सांसद संध्या राय, एक बार फिर भिंड से बीजेपी उम्मीदवार बनाई गई हैं. सीधी से राजेश मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह, मुरैना से शिवमंगल तोमर और जबलपुर से आशीष दुबे को उम्मीदवार बनाया है.


छत्तीसगढ़ में इन उम्मीदवारों को मिला टिकट:


सीट उम्मीदवार
दुर्ग विजय बघेल
राजनांदगांव संतोष पांडेय
रायपुर बृजमोहन अग्रवाल
महासमुंद रुप कुमारी चौधरी
कांकेर भोजराज नाग
कोरबा सरोज पांडेय
सरगुजा चिंतामणि महाराज
जांजगीर चांपा कमलेश जांगड़े
रायगढ़ राधेश्याम राठिया
बिलासपुर तोखन साहू
बस्तर महेश कश्यप

 


मध्यप्रदेश में इन उम्मीदवारों को मिला टिकट:


सीट - उम्मीदवार सीट - उम्मीदवार
मुरैना-शिवमंगल सिंह तोमर भिंड-संध्या राय
ग्वालियर-भारत सिंह कुशवाहा गुना-ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर-लता वानखेड़े टीकमगढ़-वीरेंद्र खटीक
दमोह-राहुल सिंह लोधी खजुराहो-वीडी शर्मा
सतना-गणेश सिंह रीवा-जर्नादन मिश्रा
सीधी-डॉ.राजेश मिश्रा शहडोल-हिमाद्री सिंह
जबलपुर-आशीष दुबे मंडला-फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद-दर्शन सिंह चौधरी विदिशा-शिवराज सिंह चौहान
भोपाल-आलोक शर्मा राजगढ़-रोडमल नागर
देवास-महेंद्र सिंह सोलंकी मंदसौर-सुधीर गुप्ता
रतलाम-अनीता नागर सिंह चौहान खरगोन-गजेंद्र पटेल
खंडवा-ज्ञानेश्वर पाटिल बैतूल-दुर्गादास ऊइके