MP में आज मेगा नामांकन, छिंदवाड़ा में दम दिखाएगी कांग्रेस, बालाघाट, मंडला में भी प्रत्याशी करेंगे फॉर्म जमा
MP Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश में आज पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के मेगा नामांकन होंगे, छिंदवाड़ा में कांग्रेस दम दिखाएगी तो बालाघाट और मंडला में भी प्रत्याशी नामाकंन जमा करेंगे.
MP Politics: होली की छुट्टी के बाद अब मध्य प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए फिर से नामांकन का दौर शुरू होगा. मंगलवार का दिन मेगा नामांकन वाला होगा, क्योंकि एक तरफ छिंदवाड़ा में पूरी कांग्रेस पार्टी नकुलनाथ के नामांकन में शामिल होगी, वहीं मंडला और बालाघाट में भी कांग्रेस के प्रत्याशी अपना नामाकंन जमा करेंगे. बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए सबसे पहले सीधी में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा का नामांकन जमा हुआ था.
दम दिखाएगी कांग्रेस
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ आज नामांकन जमा करेंगे. नकुलनाथ की नामांकन रैली में पूर्व सीएम कमलनाथ और उनकी पत्नी अलकानाथ भी मौजूद रहेगी. इसके अलावा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी नकुलनाथ की नामांकन रैली में शामिल होंगे. ऐसे में छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के नामांकन को कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
नामांकन से पहले कमलनाथ ने की पोस्ट
नकुलनाथ के नामांकन से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा 'प्रिय छिंदवाड़ा वासियो, आज छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हजारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा. आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें.' बता दें कि नकुलनाथ के नामांकन में इस बार पूरा नाथ परिवार शामिल होंगे. छिंदवाड़ा में कांग्रेस के लिए इस बार का चुनाव टफ माना जा रहा है, क्योंकि बीजेपी यहां पूरा दम लगा रही है.
ये भी पढ़ेंः MP में कांग्रेस ने अब तक इन 5 विधायकों को दिया लोकसभा का टिकट, 5 पॉइंट में समझिए प्लान
जबलपुर, मंडला और बालाघाट में भी जमा होंगे नामांकन
वहीं कांग्रेस की तरफ से जबलपुर में प्रत्याशी दिनेश यादव, मंडला में ओमकार सिंह मरकाम और बालाघाट में सम्राट सारस्वत भी आज ही नामांकन जमा करेंगे. बता दें कि बालाघाट और जबलपुर में कांग्रेस ने शनिवार को प्रत्याशियों का ऐलान किया था. इसके अलावा बीजेपी की तरफ से जबलपुर में प्रत्याशी आशीष दुबे और छिंदवाड़ा में विवेक बंटी साहू का नामांकन जमा होना फिलहाल बाकि है. बताया जा रहा है कि 27 तारीख को यह दोनों प्रत्याशी भी अपना नामांकन जमा कर देंगे.
नामांकन के लिए 2 दिन बचे
पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में नामांकन जमा करने के लिए केवल 2 दिन बचे हैं. अब तक सीधी में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा, मंडला में बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते, शहडोल में बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने अपना नामांकन जमा किया है. प्रदेश में पहले चरण के लिए नामांकन 20 मार्च से शुरू हुए थे. अब तक 6 लोकसभा सीटों पर 16 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म भरे हैं. शनिवार और रविवार को छुट्टी थी, जबकि सोमवार को होली की छुट्टी थी. ऐसे में अब बचे हुए दो दिनों में ही प्रत्याशियों को अपना नामांकन जमा करना होगा.
ये भी पढ़ेंः Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला में ASI सर्वे का पांचवां दिन, हिंदू समाज करेगा पूजा- अर्चना